STATE TODAY|केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन के लिए किए गए निर्धारित शुल्क को लेकर कांग्रेसियों ने किया अनोखा विरोध,शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा व जिला महामंत्री संजय यादव ने भाजपा नेताओं को किया गुलाब फूल भेंट
मुंगेली/प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली के द्वारा केन्द्र सरकार के हिटलर रवैया को देखते हुए दवाओं के मूल्य नियंत्रण प्रावधानो के तहत वैक्सिन कि न्यूनतम दरे निर्धारित कर सकती है,जैसा की आप सभी को ज्ञात है केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने हेतु अधिकृत की गई वेक्सिन कम्पनी ने अपना प्रति डोज शुल्क जारी कर दिया है,जो की इस प्रकार हैं
मोदी सरकार 150,राज्य सरकार 600,प्राइवेट 1200,मोदी सरकार 150,राज्य सरकार,400, प्राइवेट,600,यह पूरी तरह से सरासर लूट है, इसे ’यह आपदा में अवसर ही नहीं अपितु आपदा में मोदी सरकार का व्यापार है’,यह जनता पर पड़ने वाला भयंकर बोझ है।
’दवाओं के मूल्य नियंत्रण प्रावधानों के तहत वैक्सीन की न्यूनतम दरें केंद्र सरकार निर्धारित कर सकती है। जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केंद्र सरकार को दो बार पत्र भी लिखा जा चुका है।’
इस हिटलर शाही वाले आदेश के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के समस्त प्रदेश पदाधिकारिगण,जिला अध्यक्षगण द्वारा भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री,सभी पूर्व मंत्रीगण व समस्त पदाधिकारिगणों (प्रदेश जिला मंडल बूथ) को एक ’गुलाब’ का ’फूल’ भेंट कर उन्हें उनके नेता नरेंद्र मोदी द्वारा देश में विपरीत स्तिथि होने पर भी व्यापार करने के रूप में एक फूल देकर ज्ञापित किया जाएगा। कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस के निर्देशानुशार आज इसी कड़ी में मुंगेली जिले के शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा एवं जिला महामंत्री संजय यादव के द्वारा भाजपा नेताओं को जिला भाजपा कार्यालय एवं उनके निवास जा कर गुलाब का फूल भेटकर धन्यवाद दिया। भाजपा कार्यालय में उपस्थित किशोरीलाल केशरवानी पूर्व जिला महामंत्री, अमितेष आर्य भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री, प्रदीप पाण्डेय आई टी सेल जिला सह संयोजक मुंगेली , कोटू ददवानी भाजपा कार्यालय प्रभारी मुंगेली उपस्थित रहे।