STATE TODAY|अनुठी पहल आक्सीजन सिलेण्डर के लिए जुटा रहे है सहयोग राशि,8 नग आक्सीजन सिलेण्डर के लिए अब तक हो चुका है पहल,जल्द ही खरीदी किया जायेगा सिलेण्डर
जितेंद्र पाठक
मुंगेली-लोरमी/जिले के लोरमी नगर के लिए जनहित मुददो के लिए सदैव आगे आते है रहते आज जिस स्थिति में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन जीवनदायिनी बना हुया है इसके लिए लोरमी विकास मंच की मानवीय पहल से लोरमी क्षेत्रवासियों के जीवन रक्षा हेतु आक्सीजन सेलेण्डर सहयोग अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोरमी नगर के काफी लोग जनसहयोग में आगे अपना हाथ बढ़ा रहे है जनहित सहयोग व क्षेत्र के विकास के मुद्दो पर चर्चा के लिए बने लोरमी विकास मंच के सदस्यों के द्वारा व नगर के रामकथा समिति एवं शांति हाॅस्पिटल के संचालक डाॅक्टर अजय पाठक के द्वारा दो – दो नग सिलेण्डर, अनिल सलुजा, शैलेन्द्र सलुजा के द्वारा एक-एक नग सिलेण्डर कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए प्रदान किये जाने की बात कहा गया। वही लोरमी विकास मंच और मुक्तिधाम टीम के द्वारा अतिरिक्त सिलेण्डर के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोरमी क्षेत्र के काफी लोग इस महामारी के दौर में सहयोग के लिए आगे कदम बढ़ा रहे है जिसमें गोपाल सापरिया के द्वारा दो हजार रूप्ये, साजिद खान 11 सौ रूप्ये, नितेश अग्रवाल, टीनु सापरिया, युगल राजपुत श्रवण गुप्ता के द्वारा एक-एक हजार रूप्ये एवं अमित तिवारी, नितेश पाठक, विशाल यादव के द्वारा 5-5 सौ रूप्ये की सहयोग राशि जनहित कार्यो में सहयोग प्रदान के लिए दिये वही इस कार्य के लिए और काफी लोग अपना सहयोग प्रदान करने की बात कर रहे है। वही आक्सीजन सिलेण्डर खरीदी करने के लिए संबंधित संस्थानों से चर्चा किया जा रहा है जल्द ही लोरमी नगर के लिए त्वरित व्यवस्था, संक्रमित गंभीर कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन की व्यवस्था हो जायेगा।