विदेश में 50 लाख की नौकरी के ऑफर को छोड़ स्वदेश लौटे युवक हुआ ऑनलाईन ठगी का शिकार,शातिरों ने ठग लिए 7 लाख
छत्तीसगढ़
बिलासपुर: दुबई में 50 लाख का पैकेज छोड़कर वापस बिलासपुर आए युवक ठगी का शिकार हो गया। उसने ऑनलाइन नौकरी के लिए आवेदन किया था,जिसमें ठगों ने बढ़िया नौकरी का झांसा दिया और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 24 हजार जमा कराए और एक लिंक भेजा। जब युवक ने उस लिंक को खोला तो खाते से बाकी रूपये भी निकल गए।
मिली जानकारी के अनुसार भरनी परसदा में रहने वाले आशीष सिंह एक साल पहले दुबई में नौकरी करते थे। वे कुछ दिनों पहले ही परिवार के साथ रहने के लिए बिलासपुर लौटे। वह ऑनलाइन एक अच्छी नौकरी की तलाश में थे। एक कंपनी में उन्हें नौकरी की जानकारी मिली। जिसमें आशीष ने ऑनलाइन आवेदनकिया। कंपनी की ओर से उन्हें ई-मेल कर ऑन लाइन इंटरव्यू में शामिल होने कहा गया। इंटरव्यू के लिए 24 हजार रूपये प्रोसेसिंग फीस जमा कराई गई।जैसे ही आशीष ने रूपये जमा किए, उसे एक लिंक भेजा। लिंक को खोलते ही आशीष के खाते से 58 हजार रूपये कट गए। जब आशीष ने इस बात की शिकायत की तो दूसरा लिंक भेजा गया, जिसे खोलते ही 6 लाख रूपये कट गए। आशीष को समझ में आ गया की उससे धोखाधड़ी की जा रही है। उसने इस मामले की शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई।