मुंगेली

STATE TODAY|जनपद पंचायत में मनरेगा के लंबित 5 करोड़ की राशि के शीघ्र भुगतान को लेकर,सभापति ने कलेक्टर को लिखा पत्र

जितेन्द्र पाठक

मुंगेली/लोरमी – जनपद पंचायत लोरमी के अंतर्गत महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए विभिन्न निर्माण कार्य का भुगतान 5 करोड़ से भी अधिक बकाया है
कोरोना संकटकाल में भी भुगतान की दिशा में कोई पहल भी नहीं दिख रही है। इसको लेकर जनपद पंचायत लोरमी के सभापति कुलेश्वर साहू ने लंबित मजदूरी और मटेरियल भुगतान की मांग को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखकर शीघ्र भुगतान की मांग रखी है। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत लोरमी के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत विभिन्न निर्माण कार्य जैसे गोठान निर्माण चबूतरा निर्माण नरवा योजना के साथ-साथ विभिन्न निर्माण कार्य मनरेगा के तहत किए गए हैं शासन ने भी मजदूरों को अधिक से अधिक काम देने के उद्देश्य से पंचायतों के लगभग अधिक से अधिक कार्य मनरेगा से संलग्न कर दिए हैं इसी के तहत भुगतान लगभग 5 करोड रुपए लोरमी जनपद में बकाया है। जानकारी मिली है कि मनरेगा का मजदूरी भुगतान 36 लाख रुपए और मटेरियल भुगतान 4 करोड 63 लाख रुपए भुगतान होना बकाया है। इस भुगतान के लिए लोरमी जनपद के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरपंच और मजदूर भटक रहे हैं क्योंकि मटेरियल का भुगतान पिछले कई महीने से नहीं किया जा रहा है इसके अलावा कुछ पंचायत ऐसे भी हैं जिनका मजदूरी भुगतान अलग-अलग कारणों से महीनों से पेंडिंग चल रहे हैं। सभापति कुलेश्वर साहू ने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री जिले के प्रभारी व पंचायत मंत्री के साथ-साथ जिला पंचायत सीईओ को भी प्रेषित किया है।

——–
इनका कहना है

विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के कार्य तो कराए गए हैं लेकिन जिस दबाव के साथ निर्माण कार्य करवाया गया है उसी तेजी से भुगतान भी होना चाहिए लेकिन मनरेगा भुगतान पिछले 6 महीने से रुका हुआ है शीघ्र से शीघ्र मनरेगा भुगतान होना चाहिए।

कुलेश्वर साहू
सभापति जनपद पंचायत लोरमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button