केंद्र सरकार के किसान कानून के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गयी मशाल रैली,सभी ने बताया किसानों के लिये हानिकारक
छत्तीसगढ़
मुंगेली/प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार मुंगेली युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि काले कानून के विरोध में मुंगेली युवा कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मशाल रैली कांग्रेस भवन पड़ाव चौक से निकलकर बलानी चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड गांधी प्रतिमा पर संपन्न की गई। मशाल रैली केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकाली गई, मुंगेली युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया ने बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि काले कानून किसानों के लिए बेहद हानिकारक है अगर कृषि कानून पारित कर दी जाती है तो किसानों को ना तो उनके अनाज का सही मूल्य मिलेगा और ना ही जमीन उनकी रह पाएगी अगर केंद्र सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है तो युवा कांग्रेस की पूरी टीम सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ने के लिए अग्रसर रहेगा। इस मशाल रैली में उपस्थित राकेश पात्रे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, जागेश्वरी धनश्याम वर्मा सदस्य जिला पंचायत, रोहित शुक्ला शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी,प्रकाश वैष्णव युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोरमी, संजय यादव, देवेंद्र वैष्णव, राहुल कुर्रे पार्षद, पोखराज बंजारेNSUI जिला अध्यक्ष, आरिफ खोखर एल्डरमेन, राजा माणिक, दीपचंद अनंत, टीपू खान, अलीम मिर्ज़ा, आयुष शुक्ला, असद खोखर,योगेश्वर सिंह ,नानू ठाकुर,संपत जैसवाल, अभिषेक सिंह यादव, निखिल साहू,छोटू साहू, शशांक वैष्णव,संदीप वैष्णव ,भूपेंद्र वैष्णव,अजय साहू,राहुल यादव,दीपक चंद्राकर,मंजीत रात्रे, अनिल मंगेशकर, सुरेंद्र साहू, मंतराम यादव, मुकेश साहू, दीपचंद जोशी,मिंटू खान ,प्रमोद साहू,आदि अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे!