छत्तीसगढ़

STATE TODAY|BEMETARA:पवित्र रमजान के अवसर धार्मिक के साथ सामजिक कार्य मे सक्रिय होकर बनी मानवता की मिसाल शबीना खान

संजू जैन
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ़ की रहने वाली शबीना.खान.जो.महिला कमांडो की जिला अध्यक्ष है जो
जिले में लगातार महिलाओं के अधिकारों को लेकर नशा मुक्ति को लेकर शराब को लेकर लगातार जिले में काम कर रहे महिला कमांडो आज कोरोना के भी दौर में मानवता की मिसाल बनती दिखाई दे रही है महिला कमांडो की जिलाध्यक्ष शबीना खान लगातार रमजान के इस पावन पर्व पर जहां एक और धर्म को भी मानते हुए पांच वक्त का नमाज करती हैं जहां उनके पास किसी और कार्य करें के लिए वक्त नहीं होता उसके बावजूद भी मानवता के लिए वह समय निकाल रही हैं और लोगों के बीच कभी खुद तो कभी अपने साथ जुड़े महिला कमांडो के कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद करा रही हैं चाहे व सुखा राशन हो दवाई हो या हॉस्पिटलों में एडमिट कर उन्हें उचित उपचार दिलाना हो यह सभी काम शबीना खान और उनकी टीम लगातार कर रहे खास कर नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघूल, दर्री, नारायणपुर, नवागढ़, कौड़िया, सहित क्षेत्र में लगातार काम कर रही है साथ ही लोगों को प्रेरित भी कर रही हैं कि इस कोरोना महामारी में हम सभी मानवता का परिचय दें एक दूसरे के साथ इस विपरीत परिस्थितियों में खड़े रहे अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद करें और टीकाकरण अवश्य कराएं ताकि हम सब मिलकर कोरोना को हरा सके

नवागढ़ में ऐसा घर है जहां 3 परिवार है और 3 महीने से वह राशन उनके थ्रू जा रहे हैं

जिला अध्यक्ष आज से 2 साल से बीमारी के चलते महिलाओं को काम में दिक्कत हो रही है लेकिन वह कुछ ना कुछ चीज रोजगार के लिए जैसे मास्क बनाना सेनीटाइज के लिए और भी कुछ ऐसे रोजगार का काम करके अपना घर चला के लोगों की मदद करके वह आगे बढ़ा रहे हैं और जो भी गांव से भी फोन आता है तो उसके लिए स्वयं तैयार होती है या वीडियो कॉलिंग करके या कांफ्रेंस में करके लोगों को उत्साहवर्धन करती हैं जो पेशेंट है उनको फोन में बात करके उनका मनोबल बढ़ाती है

शबीना खान की टीम सक्रिय महिला सावित्री साहू उत्तरा साहू नारायणपुर कौड़िया से सावित्री रामकली मंजू साहू और हर एक गांव से 11 महिलाएं अपना योगदान देकर अपना काम कर रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button