STATE TODAY|युवा व्यवसायी शरदचंद केशरवानी का आकस्मिक निधन,नगर के व्यापारी एवँ गणमान्य नागरिकों ने किया श्रद्धा-सुमन अर्पित
मुंगेली/नगर के युवा व्यवसायी शरद केशरवानी का 48 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन 19 मई को हो गया,वें कुछ दिनों से अस्वस्थ थे उनका अंतिम संस्कार,मारवाड़ी मुक्तिधाम बुधवारी मुंगेली में परिवारजनों की उपस्थिति में हुआ,शरद चंद केशरवानी स्व.लखनलाल केशरवानी के सुपुत्र थे,तथा स्व पूनमचंद केशरवानी एवँ नगर के व्यवसायी लक्ष्मीचंद केशरवानी,देवचंद केशरवानी(अधिवक्ता)गुलाबचंद केशरवानी,सुभाषचंद केशरवानी एवँ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मनोरमा गुप्ता के छोटे भाई थे,वें अपने पीछे एक पुत्र एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं,शरद नगर के युवा व्यवसायी के साथ ही अच्छे मिलनसार व्यक्ति थे,उनके द्वारा पिछले बार के लॉकडाउन के दौरान प्रयास अ स्माल स्टेप संस्था द्वारा चलाये गए जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन प्रदान करने के पुनीत कार्य मे अपना योगदान देते हुए अभूतपूर्व कार्य किये थे,उनके आकस्मिक निधन के खबर पर नगर के व्यपारियो सहित गणमान्य नागरिकों ने दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किए
STATE TODAY परिवार के तरफ से प्रिय मित्र शरद केशरवानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते है