STATE TODAY|केंद्र की मोदी सरकार के शानदार 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में,नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर एवँ भाजपा के पदाधिकारियों ने आम जनता में मास्क,सेनेटराईजर एवँ खाद्य सामग्री का किये वितरण
मुंगेली/देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला भाजपा अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के द्वारा नगर के आमनागरिको के बीच पहुंचकर विभिन्न वार्डो में मास्क,सेनेटराईजर एवँ खाद्य सामग्री का वितरण किये,मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के बी आर साव स्कूल के पास झुग्गी झोपड़ियों में तथा राणाप्रताप वार्ड,मो.बशीर खान वार्ड,एवँ एंड्रूज वार्ड में आमलोगों को खाद्य सामग्री सहित साड़ी,मीठा लड्डू तथा मास्क सेनेटराईजर का वितरण किया
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर ने सभी लोगों से कोरोना गाईडलाइन का पालन करने साथ ही मास्क लगाने तथा सेनेटराईजर का उपयोग करने और बार बार साबुन से हाँथ धोते रहने की अपील की वही जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरे होने की आम लोगों को बधाई दिए साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा जनहित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिए
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक,नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर,जिलामंत्री दीनानाथ केशरवानी,जिला मीडिया प्रभारी सुनील पाठक,कार्यालय मंत्री कोटूमल दादवानी,वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारिका जायसवाल,सभापति मोहित बंजारा,सभापति जितेन्द्र दावड़ा,सभापति रूपेश भारद्वाज,पार्षद मोतिन बाई सोनकर,पार्षद सोनी आनंद जांगड़े,पार्षद सुशीला साहू,पार्षद प्रतिनिधि डोमन दीक्षित,लेखू साहू,धनराज ठाकुर,मुकेश पाण्डे, राजेन्द्र साहू,आकाश ठाकुर,सहदेव सोनकर शामिल रहें।