STATE TODAY|पेयजल समस्या को लेकर की गई बैठक में जागेश्वरी वर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्रामों में पेयजल पहुंचाने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुंगेली/लगातार पेय जल समस्याओं से जूझ रहे मुंगेली जिला के निराकरण हेतु जिला पंचायत मुंगेली में 15 वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त राशि से पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी समिति का गठन किया गया पेयजल समिति में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा को सदस्य बनाया गया है इस योजना अंतर्गत 15 वे वित्त में एक करोड़ पचीस लाख रुपए की राशि का कार्य योजना तैयार किया गया वैसे तो पूरे जिलों को जल जीवन मिशन अंतर्गत 2024 तक हर ग्राम में हर घर तक के टेपनल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है पेयजल संबंधित कार्ययोजना तैयार किए जाने हेतु वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया जिसमें एक जनप्रतिनिधि,दो जिला स्तर के अधिकारी,एक महाविद्यालय प्राचार्य एवं 2 स्व सहायता समूह को सम्मिलित किया गया है,जागेश्वरी वर्मा ने सभी सदस्यों से टेलीफोनिक कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुझाव लिया एवं 2024 तक जल जीवन मिशन के अंर्तगत मुंगेली जिले के सभी गॉवों को टेपनल के माध्यम से घर घर जल पहुचाने के संकल्प के साथ लक्ष्य पूरा करने अधिकारियों को निर्देशित किया । इस कार्ययोजना में जल स्तर की समस्याओं को भी विशेष ध्यान रखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को मुख्य तौर पर किया जाना कहा। इस कार्य योजना में जिले के प्रत्येक हायर सेकेंडरी स्कूलों में नलकूप खनन,एवं जिले के प्रत्येक स्कूलों,आगनबाड़ी,अस्पताल में वाटर फ़िल्टर (आर ओ) एवं रनिंग वाटर कार्य किया जाना, पेय जल समस्याओं से जूझ रहे ग्रामों में नलकूप खनन,पंप स्थापना,2000 लीटर टंकी लगवना,जानवरों हेतु कोटना निर्माण, शोक पिट,एवं बन्द नलों की मरम्मत हेतु प्लेट फार्म तैयार करना इत्यादि विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुये 2024 तक कार्ययोजना को पूर्ण करने हेतु संकल्पित होकर कार्य करने की रूप रेखा तैयार की गई।