STATE TODAY|प्रधान आरक्षक को थाना प्रभारी ने अनोखे तरीके से दी विदाई,इस दिन को यादगार बनाने पुलिसकर्मियों ने किया ये काम..
मुंगेली/जिले के फास्टरपुर थाना में पदस्त प्रधान आरक्षक के विदाई सम्मान में थाना प्रभारी ने दी अपनी कुर्सी थाना फास्टरपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक हुलास राम कश्यप 22 साल तक पुलिस विभाग में विभिन्न जिलों एवं थाना में कार्यरत रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते रहे इस दौरान वह पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ थाना प्रभारियों के रीडर के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएं दी एवं विशेष पहचान बनाई वर्तमान में सेवानिवृत्ति पूर्व प्रधान आरक्षक हुलासराम कश्यप की पदस्थापना थाना फास्टरपुर में थी जहाँ थाना प्रभारी फास्टरपुर संजीव ठाकुर प्रधान आरक्षक हुलाशराम कश्यप से बहुत प्रभावित थे जो सेवानिवृत्त विदाई समारोह के दौरान इतना भावुक हो गए कि उन्होंने औपचारिक रूप से विदाई पूर्व थाना प्रभारी की कुर्सी देकर उनको सम्मान देने से अपने आप को रोक नहीं पाए और थाना फास्टरपुर से उनकी विदाई तिलक लगाकर दूल्हे की तरह से उनके कार को सजाकर घर तक विदाई दी ।थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के साथ-साथ सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर बी0आर 0 साहू प्रधान आरक्षक माधव टाण्डिया अनुज डहरिया मेडार्ड मिंज सहित थाना के पूरे स्टाफ के लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया।