बिलासपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे बिलासपुर,शहर विकास के लिए नगर विधायक शैलेश पांडेय ने मुख्यमंत्री से मांगे 50 करोड़,तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने बिलासपुर में बन रहे एयरपोर्ट का नाम मां महामाया या बिलासा माई के नाम पर रखने की मांग की

शहर विकास के लिए नगर विधायक शैलेश पांडेय ने मुख्यमंत्री से मांगे 50 करोड़

वहीं तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने बिलासपुर में बन रहे एयरपोर्ट का नाम मां महामाया या बिलासा माई के नाम पर रखने की मांग की

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे इस दौरान उनका कांग्रेस के विधायकों और पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ते हुए विकासकार्यो का का अवलोकन किया साथ ही आयोजित आमसभा में शिरकत किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया इस दौरान आयोजित आमसभा को मंत्री,विधायकों एवँ मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार के द्वारा अपने 2 साल के कार्यकाल में कराए गए विकासकार्यो के बारे में जानकारी दिया

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा:- मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय स्थापित किया गया है. जिसमे जनता के सुविधा के लिए काम किया जा रहा है.. 14 नगरीय निकाय में 1लाख50 हजार लोगो को राजीव आश्रय योजना के तहत 30 वर्षों के लिए मकान पट्टा ढिया जा रहा है.. नगरीय निकायों में सस्ते इलाज के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर खोला जा रहा है.. लॉकडाउन के समय 7 लाख से ज्यादा श्रमिक छत्तीसगढ़ में पहुंचे थे कपड़े से लेकर चरणपादुका तक दिया गया.. दाई बहनी शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत महिलाओं के लिए इलाज की व्यवस्था कराई गई है.. भूपेश बघेल के राज में काम किया गया..

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- दिल्ली की सरकार ने बोनस देने से मना किया लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 क़िस्त में 450 करोड़ रुपए बोनस किसानों को दिया है.. इस वजह से किसानों को कोरोना काल में भी मंदी की मार नहीं पड़ी.. गोधन योजना की वजह से गली गली गोबर की वजह से लोगों को रोजगार मिला.. छपरा टोला में अरपा पर बड़ा डेम बनाया जायेगा.. जिससे अरपा साल भर अविरल बहेगी..

प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में पूरा प्रदेश में आदेश देकर 1 लेन के रोड को 2 लेन का रोड बनाया जाएगा.. हर टेंडर में पारदर्शिता बरती जाएं इसलिए टीवी द्वारा टेंडर किया जा रहा है.. बेरोजगारों को काम देने के लिए 4 वर्गों में टेंडर देने का काम किया जा रहा है.. मैन्युअल टेंडर में 20 लाख तक का काम देना है.. ताजमहल को बेचना आसान है गोबर बेचना मुश्किल.. इसके लिए भी सरकार ने नियम बनाया और गोबर खरीदा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- 500 करोड़ की अधिक की राशि के कार्यों का लोकार्पण पर सभी को बधाई.. कोरोना काल मे सभी ने मिलकर लड़ाई की है.. विकास का पैमाना सरकार की नज़र में छत्तीसगढ़ के मजदूर किसान को खुशहाल करना है.. ऋण में दबे किसानों को ऋण मुक्त कर उनके चेहरे पर खुशहाली लाए है.. किसान समृद्ध हो यह सरकार की मंशा.. चाहे भारत सरकार चावल खरीदे या न खरीदे राज्य सरकार किसानों के साथ छल नहीं करेगी.. गोधन योजना के तहत युवा गोबर बेचकर मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं.. लोग गोबर के पैसे से चारा खरीद रहे है जिससे दूध का पूरा पैसा बच जा रहा.. भाजपा के साशन काल मे 15 लाख किसान खेती कर रहे थे.. लेकिन हमारे राज में साढ़े 21 लाख किसान किसानी कर रहे है.. गौठान की वजह से सड़कों पर मवेशी नहीं दिख रहे हैं.. डॉ शिव दुलारे मिश्र के नाम पर सेंट्रल लाइब्रेरी का नाम रखा जाये.. शेख गफ्फार की जयंती के अवसर पर तारबाहर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नाम रखा जाएगा.. अरपा उत्थान के लिए 100 करोड़ के कार्यो का भूमि पूजन किया गया.. एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार की ओर से सारी करवाई कर ली गई है.. बिलासा दाई के नाम पर होगा बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम.. छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में 2 करोड़ 80 लाख जनता के लिए भुपेश सरकार ततपर है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button