STATE TODAY|मलिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ के लिये प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी को बनाया अपना पोलिंग एजेंट

बिलासपुर/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिये होने जा रहे पार्टी चुनाव मे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मलिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के लिये अर्जुन तिवारी जो की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हैँ उन्हे अपना पोलिंग एजेंट नियुक्त किये है।ज्ञात हो की 17 अक्टूबर को होने जा रहे अध्यक्ष के चुनाव मे मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है।
आज मलिकार्जुन खड़गे ने जूम मीटिंग के माध्यम से अपने चुनाव संचालकों, पोलिंग एजेंट और अपने चुनावी प्रबंधन मे लगे प्रमुक कांग्रेस जनों से बात किये जिनमे प्रमुख तौर से सांसद प्रमोद तिवारी,रमेश चेंनिथला,गौरव गोगोई,गौरव वल्लभ,दिपेन्दर हुड़्डा,सहित महाराष्ट्र,तमिलनाडु,प बंगाल,असम राजस्थान,बिहार,केरल,उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश,और छत्तीसगढ़ से अर्जुन तिवारी शामिल हुये।
17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक राजीव भवन मे मतदान होगा तथा गिनती अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड नई दिल्ली मे होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित होगा।
श्री तिवारी कांग्रेस के अनुभवी व सुलझे हुये नेता माने जाते हैँ और श्री खड़गे ने उन्हे अपना पोलिंग एजेंट बनाकर श्री तिवारी पर जो भरोसा किये है उसका लाभ उन्हे मिलेगा तथा छत्तीसगढ़ के सभी 307 प्रतिनिधियों का वोट श्री खड़गे के पक्ष मे जायेगा।