छत्तीसगढ़धर्म-कला-संस्कृति

STATE TODAY|VIDEO:पत्थलगांव में छठ महापर्व मना धूमधाम से,छठघाट पर उमड़ी भीड़,जिला प्रशासन रहा मुस्तैद

रितिक मेहरा,पत्थलगांव — छठ महापर्व के अंतिम दिन पत्थलगांव स्थित छठ घाट में आज उदयाचल गामी भगवान सूर्य को छठव्रतियों ने अर्घ्य देकर पूजन की समाप्ति की । इस दौरान सुबह 3 बजे से ही नगर की सड़कों पर आवाजाही शुरू हो गई थी जिसके बाद भारी संख्या में छठ व्रतियों के साथ भारी संख्या में नगरवासी यहां के पूरन तालाब स्थित छठ घाट में पहुंचे जहां सभी ने भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की । ज्ञात हो कि इस बार छठ का त्योहार बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय हुआ था जिसके लिए भोजपुरी समाज के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी एवं उपाध्यक्षद्वय श्यामनारायण गुप्ता,अभय सिंह,कृष्णा सिंह,संजय तिवारी,राजू साहू अमर तिवारी सहित समाज के कई युवाओं ने कार्यक्रम में जमकर भागेदारी निभाई जिन्होंने छठ पूजा हेतु कई दिनों से मेहनत में लगे हुए थे जसके लिए पूरे नगर को सजाया गया था इसके अलावे पूरे नगरवासियों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी इसके अलावे अर्घ्य हेतु कच्चे दूध एवं दूर से आने वाले छठ व्रतियों को दौरा सहित आने के लिए नए ट्रेक्टरों की व्यवस्था भी काबिले तारीफ रही साथ ही घाट पर जमकर युवाओं ने आतिशबाजी भी की जिससे पूरे आसमान में रंगीली छटा बिखर गई थी छठ पूजा में घाट पर सारा शहर उमड़ पड़ा था वहीं कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी, शंकर गुप्ता,मनोज तिवारी,अरुण गुप्ता,सतीश मिश्रा,विजय साहू,नीरज गुप्ता,अमर तिवारी ,प्रदीप ठाकुर,शम्भू गुप्ता, पंकज गुप्ता,विरेंद्र सिंह,बंटी सिंह ,गोपाल सिंह ,बंटी जटिया,वीरेंद्र तिवारी,सौरभ त्रिपाठी,विकास दुबे,आलू वाले गुप्ता जी,रमेशी साहू,हेमसागर ठाकुर,जयकिशन साहू,संतोष सुनील साहू,नवनीत साहू,जयप्रताप सिंह,पिंटू जगनिया,मनीष सिंह,कमलेश साहू,हेमंत तिवारी सहितएडीएम एस ठाकुर,एसडीम श्री खेस,तहसीलदार रामराज सिंह ,पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे । कार्यक्रम में जिला प्रशासन मौजूद रहा सारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गोताखोर भी तैनात किए गए थे इसके बाद जैसे ही सूर्य भगवान का पहला प्रकाश धरती पर पड़ा सभी छठव्रतियों ने विभिन्न छठ घाटों पर उदयमान सिरी भगवान को अर्घ्य दिया इस दौरान नगर के लोगों ने भी बड़ी संख्या में तालाब में भगवान को जलार्पण किया एवं खुशहाली की कामना की ।
माना जाता है कि छठ के अवसर पर भगवान सूर्य को जलार्पण करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं इसलिए इस पर्व को महापर्व का दर्जा दिया गया है यही वजह है कि बिहार के बाद छग की भुपेश सरकार ने भी छठ पूजन पर अवकाश भी घोषित किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button