छत्तीसगढ़ के इस जिले में कोरोना वैक्सीन के बाद बुजुर्ग में दिखे लकवा के लक्षण, स्वास्थ्य अधिकारी ने कही ये बात…
गरियाबंद/प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं वैक्सीनेशन का काम भी लगातार जारी है। ऐसे में वैक्सीनेशन को लेकर गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि कोविड वैक्सीन के दूसरे दिन धुरवापारा के 61 वर्षीय बुजुर्ग के बाएं हांथ पांव में लकवा का लक्षण दिखा है। परिजनों का कहना है वैक्सीनेशन के कारण ही ऐसा हुआ है।
परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों बताया की बुजुर्ग को किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी। वे पूरी तरह स्वस्थ थे। इस आरोप पर सीएमएचओ ने कहा कि हाई बीपी की वजह से लक्षण आया है। वैक्सीनेशन का इससे कोई सम्बन्ध नहीं है। धुरुवापारा निवासी 61 वर्षीय सोदन राम कश्यप पत्नी के साथ 20 मार्च को दोपहर बाद देवभोग सीएचसी पहुंच कोविड का वैक्सीन लगवाया।
अस्पताल में किया गया भर्ती
बुजुर्ग ने बताया कि उसी रात तेज बुखार आया। 21 की सुबह बुखार उतर गया था, लेकिन सुबह करीबन 7 बजे मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त बांए हांथ व पांव दोनों काम करना बंद कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दिया। 108 के जरिये 21 को सुबह साढ़े 8 बजे देवभोग अस्पताल में भर्ती किया गया।
वैक्सीन से बीपी बढ़ने की शिकायत नहीं
सीएमएचओ डॉ. एन आर नवरत्न ने वैक्सीनेशन की वजह से स्थिति निर्मित होने के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जरूरी जांच के बाद वैक्सीन लगाया गया। अब तक ऐसे लक्षण किसी में भी नहीं आए। कोएक्सिडेंट ही कहा जा सकता है कि वैक्सीनेशन के दूसरे दिन बीपी बढ़ गया। सोदन पहले से ही बीपी के मरीज हो सकते हैं, वैक्सीन से बीपी बढ़ने की कही औऱ शिकायत नहीं है। 60 वर्ष के ऊपर के रोजाना 30 से 40 लोगों का वैक्सीनेशन देवभोग ब्लॉक में हो रहा है।