STATE TODAY|बी. आर. साव धर्मादा ट्रस्ट द्वारा जिला अस्पताल मुंगेली में करोना वार्ड हेतु लाखों का मेडिकल उपकरण एवं अन्य समान दिया गया
मुंगेली/ज्ञात हो कि करोना का फैलाव बड़ी तेजी से प्रदेश में होने के साथ साथ मुंगेली जिले में भी हो रहा है. अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह कम पढ रही है। मरीजों के इलाज हेतु शासन द्वारा प्रत्येक जिले में विशेष कोविड वार्ड की स्थापना की जा रही है.
इस विषय में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विनय गुप्ता द्वारा, ट्रस्ट की ओर से उपरोक्त वार्ड हेतु आक्सीजन सिलिंडर, मल्टी पेरा मोनिटर, आक्सीजन फेस मास्क, व्हाईट बोर्ड /मार्कर, ट्रेकियल ट्यूब कनेक्टर,
NIU फेस मास्क, प्लस आक्सी मीटर, बीपी इंस्ट्रूमेंट्स, गलूकोमीटर, फ़ीज, आलमारी आदि आवश्यक समान दिया गया।
इस विषय पर बात करते हुए डॉ गुप्ता, ने कहा कि Corona से बचाव ही इसका इलाज है. मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं बार बार हाथ धोने के अलावा ज्यादा से ज्यादा लोंगो को टीका लगाकर ही इसे नियंत्रित किया जा सकता है. यह अत्यंत दुखद है कि जिन लोगों के लिए सरकार ने वैक्सीन का हज़ारों खुराक मुफ्त में उपलब्ध कराया है, (45 वर्ष के ऊपर के लोग), वे डर के कारण वैक्सीन नहीं लगवा रहे है, जिसके कारण Corona ज्यादा तेजी से फैल रहा है l
बहुत जल्द वैक्सीन 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी उपलब्ध होने जा रहा है. उम्मीद है इससे इस बीमारी के नियंत्रण में मदद मिलेगी.