छत्तीसगढ़

STATE TODAY|BEMETARA:नवागढ़ में महिला से 90 लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड जप्त,नवागढ पुलिस की कार्यवाही

संजू जैन
बेमेतरा:श्रीमती केशरी जांगडे पति कामता प्रसाद जांगडे उम्र 30 साल निवासी तिलकापारा नवागढ जिसे भारत सरकार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत उद्यम रजिस्टेशन लघु उद्योग के लिए दिनांक 16.10.2020 से प्राप्त है जिसके तहत उसे साबुन,डिटरजेंट,सफाई एवं अन्य पालिस की सामग्री बनाने तथा परफयूम एवं अन्य टायलेट सफाई की सामग्री बनाने की अनुमति है जिसके तहत श्रीमती केशरी जांगडे द्वारा अपने तिलकापारा नवागढ स्थित निज निवास में टायलेट क्लीनर,फिनायल आदि का निर्माण किया जा रहा है ।

श्रीमती केशरी जांगडे के उक्त निवास में 90 लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड (02 प्लास्टिक के जरिकेन में भरे हुए प्रत्येक की क्षमता 50- 50 लीटर है) मिला है इसके सान्ध्रता के संबंध में प्रयोग शाला भेजकर पृथक से परीक्षण कराई जावेगी ।

चूंकि लक्ष्मी बाई बनाम यूनियन आफ इंडिया रिट याचिका (क्रिमिनल) क्रमांक 129 वर्ष 2006 में एसिड अटैक की घटनाओ को मद्देनजर माननीय सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली द्वारा गाईड लाईन जारी की गई है कि यदि किसी प्रकार का अम्ल की खरीददारी की जाती है तो उसका एक रजिस्टर में खरीदने एवं उपयोग के संबंध में रिकार्ड रखना अनिवार्य है एवं इसकी सूचना प्रत्येक 15 दिवस में अधिकारिता क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को देना अनिवार्य है । अतः श्रीमती केशरी जांगडे लघु उद्यमी द्वारा उच्चतम न्यायालय के उपरोक्त दिशा निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है,न ही उसके पास अम्ल खरीददारी एवं उसके उपयोग के संबंध मे कोई रजिस्टर संधारित किया गया है। श्रीमती केशरी जांगडे के उपरोक्त कृत्य, इतने अत्याधिक मात्रा मे अम्ल (हाइड्रो क्लोरिक एसिड) का संग्रहण संदेह पैदा करने वाली परिस्थितियों में पाई गई है अतः उक्त 90 लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड को श्रीमती केशरी जांगडे पति कामता प्रसाद जांगडे उम्र 30 साल निवासी तिलकापारा नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से उसके निजी निवास में ही धारा 102 दं0प्र0सं0 के तहत थाना नवागढ के द्वारा जप्त किया गया है । जप्ती कार्यवाही की सूचना अनुविभागीय दंडाधिकारी नवागढ को भेजी जा रही है। तथा माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार उक्त प्रकरण के निराकृत करने हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी नवागढ के न्यायालय में शीघ्र ही प्रस्तुत किया जाएगा।

उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना नवागढ प्रभारी उप. निरीक्षक रंजित प्रताप सिंह,सउनि अरविंद शर्मा, सउनि श्रीराम पेन्ड्रो,प्र. आर. मोहन साहू,आर. रविन्द्र तिवारी,रामेश्वर मांडले,ज्ञानेश्वर शुक्ला,रविकांत चंद्रवंशी,राहुल दुबे,महिला आर. सुनीता जांगडे एवं अन्य स्टाफ द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button