छत्तीसगढ़
BEMETARA:कार्यक्रम में पहुँचे अपने गृह ग्राम पतोरा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,16 लाख रुपयों के कई विकासकार्यो का किया लोकार्पण
संजु जैन बेमेतरा:बेमेतरा जिले एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने गृहग्राम पतोरा में नवीन सेवा सहकारी समिति सहित 16 लाख रुपये के विकास कार्यो का किये लोकार्पण
बेरला ब्लाक के ग्राम पतोरा में अयोजित नवीन सेवा सहकारी समिति पतोरा एव लोकार्पण कार्यक्रम में मुख़्यअतिथि ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,अध्यक्षता आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुये
ग्रामवासियो के द्वारा अतिथिगणों का राउत नृत्य के भव्य स्वागत किये…
सर्वप्रथम मुख़्यअतिथि ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्षता आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा के कर कमलो से नवीन सेवा सहकारी पतोरा,चबूतरा निर्माण कार्य 12 लाख,झिरिया यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 02 लाख,सांस्कृतिक मंच निर्माण 02 लाख रुपये का फीता काट लोकार्पण किये