BEMETARA:फरवरी माह में पढ़ाई के लिए ये कैसा तुगलकी फरमान साजा ब्लाक से नवागढ ब्लाक में किया गया व्यवस्था
संजु जैन बेमेतरा:बेमेतरा शिक्षा जिला में डीईओ का एक नया तुगलकी फरमान देखने को मिल रहा है जहाँ सत्रांत में अध्यापन ब्यवस्था की जा रही है वो भी एक विकासखंड से दूसरे विकासखण्ड में,
मामला साजा विकासखण्ड के हायर सेकेंडरी स्कूल के एक ब्याख्याता एल बी को नवागढ़ विकासखण्ड के हाई स्कूल में अध्यापन कार्य हेतु ब्यवस्था किया जा रहा है,
बता दे की शासकीय हाईस्कूल तोरा विकास खंड नवागढ़ में शिक्षक की कमी होने के कारण मुकेश कुमार वर्मा व्याख्याता एल बी गणित शासकीय उच्च तर माध्यमिक विद्यालय कारेसरा का व्यवस्था नवागढ़ ब्लाक के तोरा में किया गया है
मुकेश कुमार से जानकारी लिए तो बताये की मेरे को सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुआ है
हालांकि कोरोना काल मे पढ़ाई ब्यवस्था चरमराई हुई थी इसमे कोई शक नही आज परीक्षा सर के ऊपर खड़ी हुई है ऐसे में शैक्षणिक ब्यवस्था के लिए एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक भेजना न्यायोचित नही है वैसे भी ब्यवस्था करने का कोई नियम नही है फिर भी लोकल ब्यवस्था कार्यरत शाला से 8 से 10 किलोमीटर के अंतर्गत होनी चाहिए,जिस स्कूल में ब्यवस्था की जा रही है क्या पूरे साल शैक्षणिक कार्य नही हुवा यदि ऐसा है तो इस पर प्रश्न उठना लाजिमी है,क्या नवागढ़ ब्लॉक में संबंधित स्कूल में ब्यवस्था करने लायक शिक्षक नही है जो अन्य ब्लॉक से आयातित किया जा रहा है,ऐसी परिस्थितियों के लिए डीईओ बेमेतरा के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठना लाजिमी है
अभी आप के माध्यम से जानकारी मिल रहा है में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेता हु ,
शिव अनंत तायल
कलेक्टर
बेमेतरा