बेमेतरा:कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान “रविवार को गुरूनानक भवन में,विधायक आशीष छाबड़ा करेंगे खिलाड़ियों को सम्मानित
संजु जैन बेमेतरा :7 फरवरी दिन रविवार,स्थान गुरुनानक भवन रायपुर रोड बेमेतरा में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल बेमेतरा के द्वारा 7 फरवरी दिन रविवार को जिले के सभी खेल के खिलाडियों और उनके प्रशिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें बेमेतरा जिले के सदूर अंचलों से प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्होंने जिला ,राष्ट्रीय ,एवं अंतर्राष्टीय स्तर पर अपने जिले एवं राज्य को गौरवान्वित किया है ऐसे सभी खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षकों कों सम्मानित किया जाऐगा साथ ही साथ National Anthem fame रमन सैनिक और राजा तंतुवाये की टीम के द्वारा देशभक्ति और लोक गीतो की प्रस्तुति
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा, अध्यक्षता प्रवीण जैन प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्टस सेल ,
विशिष्ट अतिथि बंशी पटेल जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,शंकुतला मंगत साहु अध्यक्ष नगरपालिका बेमेतरा,अमरिंदर सिंह वामा,
विनित जगजीत सिंह अध्यक्ष कांग्रेस स्पोट्रस सेल बेमेतरा ,पूजा टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत बेरला, महामंत्री कांग्रेस स्पोट्रस सेल बेमेतरा
एवं समस्त अतिथि यों की उपस्थिति में होगा
विमोचन
7 फरवरी दिन रविवार को होने वाले कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का पोस्टर विमोचन विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों द्वारा 4 फरवरी को विधायक कार्यालय मैं सम्पन हुआ इसमें प्रमुख रूप से स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष जगजीतसिंग ,उपाध्यक्ष कमल साहू ,सचिव अजय वर्मा, कोषाध्यक्ष जुनेद हिंगोरा थे
जगजीत सिंह अध्यक्ष कांग्रेस स्पोट्स सेल बेमेतरा ने सभी से अपील किये की इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाये