मुंगेलीराजनीति

बिजली बिल के बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने निकाली रैली,भाजपा विधायक सहित वरिष्ठ नेता हुए शामिल,भूपेश बघेल सरकार की बिजली बिल हाफ योजना सिर्फ जुमला ही साबित हुई:पुन्नूलाल मोहले

मुंगेली/ प्रदेश के हर तबके में इस वक्त बिजली बिल को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है,जहाँ बिजली बिल अत्यधिक आने से उपभोक्ताओं में चिंता देखने को मिल रही है वहीं उनकी आवाज को बुलंद करते भारतीय जनता पार्टी के नेता इस विषय में पुरजोर विरोध बिजली बिल हाफ दर्ज कर सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।
मुंगेली जिले में भी उक्त समस्या से उपभोक्ता काफी परेशान हैं जिनकी आवाज बुलंद करते हुए मुंगेली विधायक एवं पूर्वमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने महाराणा प्रताप चौक के नुक्कड़ सभा में कहा कि राज्य की भूपेश बघेल सरकार सिर्फ जुमला के रूप में बिजली बिल हाफ व किसानों के हितैषी बनने की बात कहती रही है। अब भूपेश बघेल का असली चेहरा हो रहा उजागर हो गया है। कांग्रेस ने बिजली बिल के नाम से चुनाव से पहले सिर्फ झूठा वायदे कर प्रदेश की जनता को ठगा और सत्ता में आसीन हुए और आज प्रदेश की जनता के समक्ष भूपेश बघेल का असली चेहरा सामने आ रहा है। बेहद कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी दस हजार तक के बिल मिल रहे हैं,जिससे उपभोक्ताओं में काफी चिंता बढ़ गई है,और तो और सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटने का नया कीर्तिमान स्थापित करने का काम भी यही सरकार कर रही है। महंगाई के नाम से घड़ियाली आंसू बहाने वाली कांग्रेस सरकार पीछे से आकर जनता की जेब से पैसा लूटने का काम कर रही है जो घोर निंदनीय है, इसके पहले बहुत कम समय के अंतराल में दो बार बिजली के दाम बढ़कर वैसे ही इन्होंने जनता को झटका दिया जा चुका है, और अब अधिभार के रूप में जनता को लूट रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बिजली बिल हाफ भी अन्य वादों की तरह एक चुनावी वादा था, जनता के साथ ऐसा छल करना अक्षम्य अपराध है,जिसका जवाब वाले चुनाव में जनता देगी और इस विषय में राज्य सरकार अगर सुध लेकर व्यवस्था ठीक नहीं करेगी तो आंदोलन के अन्य उग्र रास्ते तय होंगे। हम प्रदेश की जनता को लटने नहीं देंगे उनके हक की लड़ाई सड़कों पर आ कर लड़ेंगे। इस अवसर पर जिला युवामोर्चा अध्यक्ष तरुण खाण्डेकर,पूर्व विधायक तोखन साहू,जिला युवामोर्चा महामंत्री अमितेष आर्य ने भी संबोधित किया।


अटल परिसर जिलाभाजपा कार्यालय से निकली रैली


बढ़े हुए बिजली बिल में कमी करने की मांग को लेकर युवामोर्चा की रैली जिला भाजपा कार्यालय से नारेबाजी करते हुए प्रारंभ हुई। रैली परशुरामजी चौक पुराना बस स्टैंड,स्व निरंजन प्रसाद केशरवानी बाल उद्यान मलाई घाट,माँ परमेश्वरी(बालानी)चौक,महाराणाप्रताप चौक पड़ाव होते हुए बिजली ऑफिस पहुँच कर मुख्य कार्यपालन अभियंता के नाम ज्ञापन कार्यपालन यंत्री वासने को सौंपा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व केबिनेट मंत्री मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,बिलासपुर विधानसभा प्रभारी गिरीश शुक्ला,पूर्व विधायक तोखन साहू,निश्चल गुप्ता,शिवप्रताप सिंह,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर, राणा प्रताप सिंह,सुनील पाठक,आशीष मिश्रा,कोटूमल दादवानी,शीलू साहू,अंजना जायसवाल, सोम वैष्णव,संजय वर्मा, दीनानाथ केशरवानी,श्रीकांत पाण्डेय,हरिशंकर वर्मा,अश्विनी कश्यप,युवा मोर्चा से जिला महामंत्री अमितेष आर्य,माधव तिवारी,रिंकू सिंह,अनिल दुबे,संदीप साहू, मिथलेश केशरवानी,राकेश साहू,रामकुमार साहू,करन सिंह,अभिषेक दुबे,पंकज वर्मा,सौरभ वाजपेयी, केशव साहू,हरिभजन सिंह,तरुण साहू,संदीप सोनी,उमाशंकर बघेल,तामेश्वर साहू , राजेन्द्र साहू,राजेश्वर टंडन,घनश्याम यादव, सहित मुंगेली जिले के समस्त 9 के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button