राष्ट्रीय
STATE TODAY|बड़ी खबर:मोदी सरकार का बड़ा फैसला,1 मई से 18 साल से अधिक सभी को लगेगी कोरोना वैक्सीन
राष्ट्रीय/भारत सरकार ने देश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है। मोदी सरकार ने सोमवार को ये फैसला लिया। फैसले के अनुसार भारत सरकार ने 1 मई से COVID-19 टीकाकरण की उदारीकृत और त्वरित चरण 3 रणनीति की घोषणा की जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
मोदी सरकार ने जारी किया बयान
सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “18 साल से सभी उम्र के लोगों को Covid-19 का वैक्सीन लगाया जाएगा।” इसमें कहा गया है कि वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कंपनियों को इंसेंटिव दिया जाएगा। इसके साथ ही नए नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों को भी वैक्सीन के निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।