छत्तीसगढ़
STATE TODAY|बड़ी खबर:खत्म हुआ युवाओं का इंतजार,रायपुर पहुंची 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन की खेप,कल से लगेंगे टीके
रायपुर/छत्तीसगढ़ में वैक्सीन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। आज एयर इंडिया की फ्लाइट से 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन की खेप रायपुर पहुंची। इनमें केंद्र और राज्य सरकार की दोनों की कोरोना वैक्सीन शामिल है। वहीं कल से यानी रविवार से एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगेगा।
• खेप में राज्य सरकार की 2 लाख 97 हजार 110 वैक्सीन है।
• ये वैक्सीन 18+के लोगों को लगेगी।
• खेप में 3 लाख 47 हजार 300 कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है।
• केंद्र सरकार 45+ के लिए भी वैक्सीन आज भेजी है।
• वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद फिर से टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी।
• कल से एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जाएगा।