STATE TODAY|बिलासपुर सांसद अरुण साव ने लोरमी मे अधिकारी एवं भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लिए,सांसद ने लोरमी कोविड हास्पिटल के लिए आक्सीजन सिलेंडर हेतु 5 लाख की राशि देने की घोषणा की
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – बिलासपुर सांसद अरुण साव ने लोरमी मे अधिकारी एवं भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लिए सांसद ने लोरमी कोविड हास्पिटल के लिए आक्सीजन सलेन्डर हेतु 5 लाख की राशि देने की घोषणा की
लोरमी विकासखंड मे टीकाकरण के सम्बन्ध मे अधिकारी यो को आवश्यक निर्देश दिये, एव ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के नेताओं को साथ लेकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों तक आवश्यक दवाएं पहुंचाने की व्यवस्था दुरुस्त करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्ट बढ़ाने के संबंध में निर्देश दिए सांसद ने बताया कि मुंगेली जिले में पीएम केयर्स 90 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आ रहे हैं जिसमें से 10 लोरमी को दिया जाएगा साथ ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा जिससे जिला मुख्यालय में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी सांसद ने अनुभाग अधिकारी राजस्व से चर्चा करते हुए कहा कि लोरमी विकासखंड में टीकाकरण की जन जागरूकता एवं अन्य प्रकार की मदद के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रशासन को मदद करने के लिए तैयार है उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को दूरभाष के माध्यम से बातचीत करते हुए टीकाकरण के संबंध में प्रत्येक गांव में जन जागरूकता अभियान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभाए
बैठक में पूर्व विधायक तोखन साह, गुरमित सलूजा, विधायक प्रतिनिधि राकेश छाबड़ा विक्रम सिह, रवि शर्मा, विश्वास दुबे ने भी अपनी सुझाव दिये। रवि शर्मा ने सांसद से अनुरोध किया कि कोविड-19 जिन लोगों की मृत्यु हो रही है उन्हें आपदा में मृत्यु मानकर उस श्रेणी में रखने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने का आग्रह किया साथ ही मांग की कि मुंगेली जिले के पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग से सहायता अनुदान दिया जाना चाहिए। बैठक में एसडीएम तहसीलदार जनपद सीईओ सीएमओ बीएमओ के साथ धनीराम यादव राकेश दुबे महेंद्र खत्री धनेश साहू जवाहर दिवाकर लेखराज सिंह सुरेश श्रीवास विनय साहू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।