मुंगेली

STATE TODAY|विधायक धर्मजीत सिंह ने कोरोना के बढ़ते मामले में जताई चिंता,कलेक्टर से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की चर्चा

जितेंद्र पाठक

मुंगेली/लोरमी – विधायक धर्मजीत सिंह ने लोरमी विकासखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद चिंता जाहिर की है उन्होंने कलेक्टर मुंगेली एवम लोरमी के प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर लोरमी एवम आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेहद सतकर्ता रखने दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता टेस्टिंग बढ़ाने जैसे कदम उठाने और खास कर वनग्रामो में जिस प्रकार से कोरोना के मरीज मिल रहे है उसके लिए खास निगरानी रख कर उन तक स्वास्थ सामग्री पहुचाने जैसे कदम तत्काल उठाने अधिकारियों से चर्चा की उन्होंने ये भी कहा की वनविभाग के कर्मचारियों की टीम की भी इस महामारी में मदद ली जाए चूँकि वहां के कर्मचारी वनग्राम की भौगालिक स्थिति को भली भांति जानते है जिससे की वनग्रामो मे कोरोना संक्रमण को रोकने काफी मदद मिलेगी चर्चा के बाद जिला कलेक्टर ने वनग्रामो का दौरा प्रारंभ किया है विधायक श्री सिंह ने स्थानीय स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे ग्रामीण और खास कर वनग्रामो में दौरा कर ततकाल राहत पहुचाने का कार्य शीघ्रता से करे। विधायक धर्मजीत सिंह ने आमजनों से अपील किये की कोरोना वैक्सीन तत्काल लगवाए ये पूरी तरह सुरक्षित प्रभावी और कोरोना से लड़ने की एक मात्र दवा है उन्होंने कहा की उन्होंने इस वैक्सीन की दोनों डोज खुद एवं अपने पूरे परिवार को लगवाई है ये पूरी तरह सुरक्षित है इसका किसी तरह का भी साइड इफेक्ट नही है जिनका भी प्राथमिकता से नम्बर आये फौरन वैक्सीन लगवाए कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी महती भूमिका निभाएं और लोगो को जागरूक भी करे एवम वहां स्वास्थ शिविर लगा कर लोगो की जांच कराए और वैक्सीनेशन के लिए लोगो की व्यवस्था सुनिश्चित कराए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button