मुंगेली

प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन,राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन,कहा:कांग्रेस सरकार में आम नागरिक सहित बहन बेटियाँ है असुरक्षित

मुंगेली/छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति बद्दतर हो गई है प्रदेष में बहन बेटियों पर लगातार हो रहे अत्याचार को रोकने में प्रदेष कांग्रेस सरकार पूर्व रूप से विफल है। कांग्रेस सरकार में बहन बेटियों के साथ प्रत्येक नागरिक अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। बलात्कार जैसे गंभीर मामलों पर कैबिनेट मंत्री इसे छोटा अपराध बताकर अपराधियों को संरक्षण दे रहे है। ये बाते प्रदेष भाजपा मंत्री श्रीमती अंजू सिंह राजपूत ने महिला मोर्चा द्वारा आयोजित मातृ षक्ति स्वाभिमान मार्च धरना आंदोलन के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में कही। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार अमित सिन्हा को ज्ञापन सौपा गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व विधायक पुन्नूलाल मोहले,जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेष पाठक,पूर्व विधायक तोखन साहू,विक्रम मोहले एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती वर्शा सिंह ठाकुर उपस्थित रही।

स्थानीय महाराणा प्रताप चौक में आयोजित प्रदेष की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्षन में संबोधित करते हुए विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि कांग्रेस के 2 वर्शो के षासन काल में अपराध एवं अराजकता काफी बढ़ गई है । अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है प्रदेष की जनता डरी सहमी हुई है। मुंगेली में पिछले दिनों हुए एक महिला के अपहरण मामले के अपराधियों को पुलिस पकड़ नही पायी है। हम प्रदेष सरकार से मांग करते है कि महिलाओं तथा अन्य लोगो के साथ घटित हो रहे अपराध पर अंकुष लगाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जावे । प्रदेष मंत्री अंजू सिंह राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सत्ता में आयी है तब से कानून व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। प्रदेष कि बहन बेटियों के विरूध्द नृषंस अपराधो में बेतहाषा वृध्दि हुई है षांति का टापू कहलाने वाला अपना छत्तीसगढ़ देखते ही देखते अषांत और असुरक्षित हो गया है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरबा जन जाति कि नाबालिक बच्ची से सामुहिक दुश्कर्म के साथ ही पिता और बहन सहित उसकी नृषंस हत्या ने पूरे प्रदेष को झकझोर कर रख दिया है। ऐसा ही एक घृणित मामला जषपुर का आया है जहा अंचल की बेटी को 7 बार अलग-अलग लोगों के साथ बेचा गया । पीड़ित युवती ने पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने पर आत्मा हत्या कर ली इस गंभीर मामले में भी पुलिस ने कुछ नही किया। कई मामलों में कांग्रेस नेताओं या उनके समर्थको की सीधी संलिप्तता सामने आ रही है। जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती वर्शा सिंह ने कहा कि प्रदेष में गुंडागर्दी, बलात्कार व लूट तथा अपहरण कि घटनाओं पर कांग्रेस की भूपेष बघेल सरकार अंकुष नही लगा पा रही है। महिलाएं ना केवल हाट बाजार बल्कि अपने कार्य स्थल चाहे वह षासकीय हो या निजी दोनों ही जगह छींटाकषी व छेड़छाड़ की षिकार हो रही है। आदिवासी महिलाओं को वस्तु बनाकर खरीदी बिक्री की जा रही है। कांग्रेस सरकार इन मामलों को कितनी गंभीरता से लेती है इसका दुर्भाग्यजनक उदाहरण सामने आया जब षासन के कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने इन लोमहर्शक घटनाओं को छोटा अपराध कहा था। मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने भी ऐसे बयानों पर असहमति नही जताई। अन्य प्रदेषों में हो रही घटनाओं पर मुखर रहने वाले मुख्यमंत्री का अपने ही प्रदेष में रोज घटित हो रही इन तमाम घृणित घटनाओं पर उनका मौन वास्तव में निंदनीय है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती षीलू साहू ने कहा कि प्रदेष की कांग्रेस सरकार अपराधों पर चुप्पी साधे हुए अपराधियों को मौन संरक्षण दे रही है। धरमजयगढ़ में कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य,कोल माफिया अमृत तिर्की द्वारा किये दुश्कर्म की बात हो,सुकमा,रायगढ़ बलरामपुर आदि की नृषंस की घटना हो। नर्रा,महासंमुद मे हुए वारदात की बात हो या अन्य हजारों मामले,कही भी षासन के किसी जिम्मेदार व्यक्ति के कान में जूं नही रेंगी। बलरामपुर की खबर देखकर तो रोंगटें खडे़ हो जायें। वहा के आंकडे़ के अनुसार 9 माह के भीतर 104 ऐसे केस सामने आये,जिनमें 79 तो केवल नाबालिगों के खिलाफ दुश्कर्म के थे । अधिकांष मामलों के रिर्पोट तक नही लिखे जा रहे है पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में हिलाहवाला करती है। इसके बावजूद सरकार ने सदन में स्वीकार किया था कि 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक डकैती,लूट,हत्या,बालात्कार और अन्य अपराधों के 17009 मामले सामने आये थे। लगभग हर तीन घण्टे में अनाचार का मामला सामने आना वास्तव में भयावह है।

महामहिम राज्यपाल के नाम सौपे ज्ञापन में महिला मोर्चा ने मांग किया है कि कांग्रेस षासन में हुए तमाम संज्ञेय अपराधों पर ष्वेत पत्र जारी करने का निर्देष षासन को दिया जावे । सभी जघन्य घटनाओं की जांच के लिए न्यायिक आयोंग का गठन हेतु आदेषित करे। जघन्य कांड़ के सभी दोशियों पर फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चले। पीड़ित परिवारों को समूचित मुआवजा और उनके परिवार को नौकरी तथा संरक्षण दिया जावे। प्राथमिकी दर्ज नही करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी को दण्डित किया जावे। धरना प्रदर्षन के दौरान पूर्व विधायक तोखन साहू,जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेष पाठक,रजनी सोनवानी,दुर्गा साहू,ज्योति सिंह,रानू केषरवानी, सरस्वती सोनी,हेमा सोनी,माला गुप्ता,चंद्रकली पात्रे,विनिया सिंह,आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम संचालन अनिता साहू एवं वर्शा सिंह ने किया । इस अवसर पर श्रीमती चंद्रकला दास वैश्णव,षषी वैश्णव,निषा सोनी,नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर,उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,सरस्वती ठाकुर,लक्ष्मी ठाकुर,लीलावती साहू,बबली चन्द्राकर,अनिता साहू,मोना नागरे,प्रभा भास्कर,अनामिका श्रीवास,चन्द्रमुखी सिंह,षबाना जबीन,सविता कौषिक,रजनी यादव,पायल नायक,सहित 9 मंडलों से आई महिलाएं उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button