मुंगेली/कुएं में मिली बच्ची की लाश क्षेत्र में सनसनी,,,मिली जानकारी के अनुसार पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलखुरी में 8 माह की अज्ञात बच्ची की लाश गांव के कुएं में मिली,,,
बच्ची की लाश गांव के कुएं में तैरते कुछ लोगों ने देखा जहां इसकी सूचना गांव के ही कोटवार को दिया गया,,,जहां कोटवार ने पथरिया थाना में जाकर इसका सूचना दी और तत्परता दिखाते हुए पथरिया पुलिस ने मौके पर जाकर बच्ची के शव को बाहर निकालकर पंचनामा बनाकर पथरिया पीएम के लिए भेजा जहां पीएम के बाद शव को पथरिया मे ही कफन दफन किया गया वही इस मामले को लेकर आस पास गांवो मे मुनादी कराने के साथ मुखबीरो को भी लगाया गया हैं , शव पुलिस के अनुसार लगभग दो से तीन दिन पहले का बताया जा रहा है वहीं, यह भी बता दें कि एक ओर जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन क्षेत्र में इस प्रकार की घटना पूरा मानव जाति को शर्मसार कर देती है वही पथरिया पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिये बच्ची के कुछ बाडी पाट्स को सुरक्षित रख कर लैब भेजने की तैयारी कर रही ।