छत्तीसगढ़
CG COVID UPDATE|एक दिन में 29 लोगों की मौत,3108 नये मरीज मिले,रायपुर में 14 ने तोडा दम – हालात बेकाबू
छत्तीसगढ़ में मौतों के सारे रिकॉर्ड टूटे
रायपुर/छत्तीसगढ़ में कोरोना खौफनाक तरीके से बढ़ रहा है। मंगलवार को तो मौत के आंकड़े ने अपने पूराने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। प्रदेश में 24 घंटे के में 29 लोगों की मौत हुई है,वहीं प्रदेश भर में कुल 3108 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में मंगलवार को 987 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक के कुल मरीजों की संख्या देखें तो ये आंकड़ा 3.44 लाख से ज्यादा हो गया है।
दुर्ग अभी कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर है। दुर्ग में 789 नये मरीज मिले हैं,वहीं रायपुर में 728 नये केस आये हैं। राजनांदगांव में 245,बेमेतरा में 200, बालोद में 114, महासमुंद में 119,बिलासपुर में 163, कोरबा में 108 नये मरीज मिले हैं।वहीं सरगुजा में 53, सूरजपुर में 53, कवर्धा में 51,धमतरी में 78, बलौदाबाजार में 50,रायगढ़ में 69,जांजगीर में 76, एवँ मुंगेली में 29 नये मरीज मिले हैं।
मौत का आंकड़ा मंगलवार को रायपुर में खौफनाक रहा है। राजधानी में 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुर्ग में 6 लोगों की जान गयी है। महासमुंद में 4,बालोद,धमतरी,गरियाबंद,बिलासपुर और जशपुर में 1-1 मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 4131 हो गया है।