मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने होली की खुशियों को किया डबल,प्रदेश के किसानों और सरकारी कर्मचारियों सहित अन्य को दिया ये बेहतरीन तोहफा..
रायपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं राजीव गांधी न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि का वितरण किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़े।
सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त के भुगतान की घोषणा
सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर आज राज्य के सरकारी कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त का भुगतान करने की भी घोषणा की है, सीएम ने कहा कि इस निर्णय से एक लाख 81 हजार से अधिक शासकीय सेवकों को लाभ होगा। तीसरी किस्त के रूप में 360 करोड़ का भुगतान किया जाएगा।
700 करोड़ रुपये का किया जा चुका है भुगतान
इसके पहले तीन महीने 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2016 के एरियर का भुगतान और दूसरी किस्त 1 अप्रैल 2016 से 30 जून 2016 तक का भुगतान दोनो किस्त मिलाकर करीब 700 करोड़ किया जा चुका है। अब तीसरी किस्त में 1 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक के एरियर का भुगतान किया जाएगा।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त किसानों के खाते में ट्रांसफर
राहुल गांधी की वर्चुअल उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज किसानों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त किसानों के खाते में ट्रांसफर किया. प्रदेश के 18 लाख 43 हजार किसानों को किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के रूप में एक हजार 104 करोड़ 27 लाख रुपए दिया। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना की 15वीं और 16वीं किश्त के रूप में कुल 7 करोड़ 55 लाख का अंतरण पशुपालकों के खाते में किया.
बता दें कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को तीन किश्तों में 4500 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है. इसी प्रकार प्रमाणित बीज उत्पादक 4777 किसानों को तीन किश्तों में 23 करोड़ 62 लाख रूपए तथा गन्ना उत्पादक 34 हजार 292 किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन और आदान सहायता के रूप में 74 करोड़ 24 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है.
इस योजना में अब तक किसानों को 4597 करोड़ 86 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है. मुख्यमंत्री बघेल 21 मार्च के इस कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना की 15वीं किश्त के रूप में 3 करोड़ 75 लाख रुपए और 16वीं किश्त के रूप में 3 करोड़ 80 लाख रुपए का अंतरण पशुपालकों के खाते में किया. गोधन न्याय योजना में अब तक पशुपालकों को 80 करोड़ 42 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है।मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्रिमण्डल के सदस्य उपस्थित रहे.