मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी करोड़ो की सौगात,किसान सम्मेलन में हुए शामिल,1083 करोड़ के 1255 कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन, नौका विहार का भी लिया आनंद
जांजगीर/प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर चांपा जिला में सौगातो की झडी लगा दी,,,,और विभिन्न विकास कार्यो के लिए 1083 करोड रुपए के लोकापर्ण ,शीलान्यास भुमि पूजन किया,जिला मुख्यालय के हाई स्कूल ग्राऊँड में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत,प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ,कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने शिरकत की।भूपेश बघेल ने मंच से जांजगीर चांपा जिले वासियो को अगला सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की भी सौगात दी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिले में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आज जिले की जनता को 1083 करोड़ रुपये के 1255 विकास कार्यों की सौगात दी है। इनमें 262 करोड़ रुपये के 419 विकास कार्यों का लोकार्पण और 821 करोड़ रुपये के 836 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इसके अलावा हसदेव नहर परियोजना के चन्द्रपुर क्षेत्र की तीन नहरों के संधारण कार्यों की स्वीकृति की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान भाइयों के हित में राजीव गांधी किसान न्याय योजना जारी रहेगी । उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 1051 हितग्राहियों को 1 करोड़ 12 लाख रुपए की सामग्रियां और चेक वितरित किए।भूपेश बघेल ने पूर्व की भाजपा सरकार पर विकास के नाम पर प्रदेश वासियो के साथ छलावा करने का आरोप लगाया,,,,साथ ही केंद्र सरकार पर एफसीआई के माध्यम से चांवल लेने की पूर्व में तय 60 मिट्रीक टन चांवल लेने के बजाए अब 24 मिट्रीक टन चांवल लेने का आरोप लगाया है।जांजगीर चांपा जिला के किसान सम्मेलन में प्रदेश के दिग्गज नेताओ ने जनता का भरोसा जीतने के लिए फिर से गुटबाजी को दरकिनार कर मंच में सरकार की तारीफ करते नजर आए,,,,प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव,विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत और बसपा के विधायक केशव चंद्रा और इँदु बंजारे ने छत्तीसगढ सरकार की जम कर तारीफ की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज किसान सभा के बाद बलौदा ब्लाक के औराईकला से गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे ,जहां गौठान के माध्यम से महिला स्वसहायता समुंहो की कार्यो का जाएजा लिया और स्वसहायता समुंह के महिलाओ से चर्चा की….मुख्यमंत्री के इस दौरा से लोगो में काफी खुशी का माहौल है और लोग इस सौगात को जिला के विकास के लिए अहम बताया।जांजगीर में स्थित ऐतिहासिक भीमा तालाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत,प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव व अन्य नेता गण के द्वारा नवका बिहार किया गया