गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, MP में बनाये जा रहे लव जिहाद कानून को लेकर भाजपा पर साधा निशाना,केंद्र सरकार कर रही है प्रदेश से सौतेला व्यवहार
छत्तीसगढ़
जांजगीर/जांजगीर चांपा जिला के पामगढ तहसील के कुटराबोड में आयोजित गुरुघासी दास जयंती समारोह पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने हिस्सा लिया ,,,उनके साथ मंत्री शिव डहरिया,मंत्री रुद्ररुद्र गुरु के साथ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास ने शिरकत की,,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सतनामी समाज के लोगो को जयंती की बधाई दी,,,,और गुरुघासी दास द्वारा दिखाए गए रास्ते में चलने का आह्वान किया,,,भूपेश बघेल ने मिडिया से चर्चा करते हुए लव जिहाद मामले में भाजपा को आडे हाथ लिया ,,,,और मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर बन रहे कानून पर कहा कि इसके लिए पहले धर्मेद्र हेमामालिनी की राय लेनी चाहिए ,,,,,उनके शादी को लव जिहाद माना जाएगा या नही,,,,,उन्होने केंद्र सरकार को आडे हाथ लेते हुए राज्य सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया,उन्होने कहा कि केंद्र सरकार एफसीआई के माध्यम से प्रदेश से धान खरीदी करती है,,,,लेकिन इस बार अभी तक धान का उठाव नही कर रही है,,,,सोमवार को अगर केंद्रीय खाद्य मंत्री पियूश गोयल से चर्चा होगी और अगर इसके बाद भी एफसीआई के माध्यम से धान नही लिया जाएगा तो आँदोलन किया जाएगा