STATE TODAY|केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना वेक्सिन के लिए निर्धारित शुल्क को लेकर कांग्रेस ने किया अनोखा विरोध,भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने भेंट किये कमल फुल
जितेंद्र पाठक
मुंगेली-लोरमी/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा केन्द्र सरकार के हिटलर रवैया को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओ के घर जाकर कमल फुल भेंट कर धन्यवाद दिये। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के द्वारा कोरोना से लड़ने अधिकृत की गई केन्द्र सरकार के द्वारा कोविड टीका वैक्सिन शुल्क जारी किया गया कोवैक्सिन मोदी सरकार 150, राज्य सरकार 600, प्राइवेट 1200 कोशील्ड मोदी सरकार 150, राज्य सरकार 600, प्राईवेट 600 निर्धारित किया गया है। जो पूरी तरह से सरासर लुट की बात कहे इसे आपदा के अवसर ही नहीं अपितु आपदा में मोदी सरकार का व्यापार है जो जनता पर पड़ने वाला भयंकर बोझ है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के हिटलर रवैया को देखते हुए दवाओं के मुल्य नियंत्रण प्रावधानों के तहत वैक्सिन की न्युनतम दरे केन्द्र सरकार के द्वारा निर्धारित कर सकती है जिसके लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा केन्द्र सरकार को दो बार पत्र भी लिख चुॅके है इस हिटलर शाही को देखते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के समस्त प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों द्वारा भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री,मंत्रीगण व समस्त पदाधिकारियों,बुथ कार्यकर्ताओं को एक गुलाब का फुल देकर उन्हे नेता नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश में विपरीत स्थिति होने पर भी व्यापार करने के रूप में एक फुल देकर ज्ञापित किये।