छत्तीसगढ़
प्रदेश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज,जानिए लाॅकडाउन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा
रायपुर/प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। महाराष्ट सरकार ने कोरोना पर लगाम लगाने कई शहरों में लाॅकडाउन भी लगा दिया है। जब इस बारे में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से बात की तो उन्होंने साफ कह दिया कि सरकार लाॅकडाउन के पक्ष में नहीं है। श्री बघेल ने कहा लाॅकडाउन से सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को उठाना पड़ता है। कोरोना को रोकना है तो मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग ही कारगर उपाय है।
महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम ने पत्रकारों से कोरोना को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से व्यापारियों और गरीबों को नुकसान उठाना पड़ता है। आर्थिक तंगी भी बढ़ जाती है। यदि कोरोना को रोकना है तो कोरोना के नियम का पालन करना होगा।
सीएम ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर जो भी गाइडलाइन तैयार की है, उसका सख्ती से पालन करें। मास्क लगाने से आप दूसरों का और अपना बचाव कर सकतें हैं। मास्क लगाएं, हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तो कोरोना से बचाव हो सकता है।