छत्तीसगढ़
COVID UPDATE CG|आज छत्तीसगढ़ में मिले 1273 नए मरीज, 10 की हुई मौत,मृतकों में 5 रायपुर से – जिलेवार आंकड़ा देखें यहाँ
रायपुर/छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में खासा इज़ाफ़ा दर्ज़ हुआ है. अब यहाँ फिर से हालत बेकाबू होते दिख रहें है. हर दिन अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है.आज प्रदेश में 1273 नए मरीजों की पहचान की गई है. वहीँ राजधानी रायपुर का आंकड़ा आज 426 दर्ज़ हुआ है. रायपुर समेत आधा दर्ज़न जिलों में आज कोरोना का कहर टुटा है.
इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित 9 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें रायपुर से 5 दुर्ग से 4 और जी पी एम से 1 मरीज़ की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 287 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है. आज मिले मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश एक्टिव मरीजों का आकड़ा 7693 हो गया है.