STATE TODAY|सड़क की बदहाली से परेशान होकर पत्थलगांव बीटीआई चौक के समीप नागरिकों ने जाम किया नेशनल हाईवे
रितिक मेहरा,पत्थलगांव/- पत्थलगांव बीटीआई चौक के समीप नेशनल हाईवे सड़क की बदहाली और उड़ती धूल से तंग होकर शहर के गुस्साए लोगों ने सड़क पर बैठकर नेशनल हाईवे को कई घण्टों तक जाम कर दिया। शहर के नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन हाय हाय के नारे भी लगाए जहाँ घंटों तक सड़क पर भारी भरकम ट्रकों व वाहनों के लंबी लाइन की स्थिति बनी रही जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान पत्थलगांव स्थानीय अधिकारी व तहसीलदार और एस.डी.ओ.पी. मौके पर पहुँच जल्द ही सड़क पर पानी का छिड़काव और जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य कराने का आश्वासन देकर लोगो को समझाइस दी गई। जिसके बाद से लोगों ने अधिकारियों की बात मान कर चक्का जाम को खत्म किया। साथ ही लोगों द्वारा कहा गया कि सड़क की उड़ती धूल और खराब सड़क में पानी छिड़काव व निर्माण कार्य जल्द शुरू नही किया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है।
आपको बता दे कि पहले भी सड़क की बदहाल स्थिति और उड़ती धूल से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर आंदोलन किया था जिसके बाद से यहां के शहर वाशियों को सिर्फ आश्वासन ही मिला था पर उड़ती धूल से लोग बीते दो तीन सालों से बेहद परेशान है एन एच विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से उड़ती धूल से निजात नही मिल पाया और न यह सड़क बन पाई यहां के लोग कई बार स्थानीय प्रशासन से गुहार लगा चुके है पर नगरीय प्रशासन इस सड़क पर उड़ती धूल से लोगो को राहत देने के लिए पानी का छिड़काव तक नही कराती है यही कारण है कि लोगो का गुस्सा एनएच विभाग और स्थानीय प्रशासन पर लगातार बना रहता है, सड़क को लेकर यह कोई पहला मामला नही ऐसे ही कई सड़क ख़स्ता हाल की वजह सड़क पर आंदोलन की स्थिति बनी रहती है बहरहाल अब पत्थलगाँव के लोगो को आखिर कब तक इस उड़ती धूल और गढ्ढे भरे सड़क से छुटकारा मिल पायेगा देखने वाली बात होगी।
इस दौरान पत्थलगांव निवासी सुनील शर्मा ने कहा कि वार्ड क्रमांक 01 और 02 जो कि पत्थलगांव नगरपंचायत के अंतर्गत आता है यहां 5-6 वर्षो से नेशनल हाइवे के सड़क की बदहाली से नागरिक काफी परेशान है इससे पहले भी कई बार सड़क की जर्जर हालातों को लेकर सांकेतिक जाम करके रोड का कार्य प्रारंभ करवाने की मांग रखी गई है मगर कोई ठोस निर्णय नहीं ले जाने के कारण आज यहां प्रदर्शन कर रहे हैं हमें अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिससे लोगों को सड़क की इस बदहाल स्थिति से निजात मिल सकेगी।
इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर आज पत्थलगांव के नागरिकों द्वारा चक्का जाम किया गया था जिसके बाद तहसीलदार व एसडीएम द्वारा निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाने का आश्वासन दिया गया है संकेतिक चक्का जाम खत्म होने के बाद अब नेशनल हाईवे पर सुचारू रूप से आवागमन शुरू हो चुका है।