STATE TODAY|कोरोना काल में आम जनता का हुआ जीना दूभर,भाजपा नेता ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना,कहा:जनता भटके दर-दर सरकार पहुंचा रही है दारू घर घर:सुशील यादव
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – भाजपा के महामंत्री सुशील यादव ने कहा कि जहां इस समय कोरोना महामारी बीमारी के चलते जनता हाहाकार हो चुके हैं संकट के समय भूपेश बघेल को करोना का दवाई घरों घर बटवाना चाहिए हर गांव में कोरोना टेस्ट को बढ़ावा देना चाहिए कोरो ना का टीका सभी को लगाने के लिए प्राथमिकता के साथ अस्पतालों की साफ सफाई व्यवस्था को अच्छे से ध्यान देने की जरूरत है जनता को गेहूं शक्कर की अति आवश्यकता है जो निशुल्क वितरण करने की जरूरत है घर-घर दारू पहुंचाने की जरूरत नहीं है जनता के हित के बारे में सोचते तो ऐसा निर्णय बिल्कुल नहीं लेते लॉकडाउन से जनता ऐसा ही परेशान है अपना परिवार चलाने को मजबुर है इधर भूपेश बघेल अपने ही जनता के परिवार उजाड़ने में लगे हुए हैं जो शराब की आती है उनके परिवार वाले लोग सुख शांति से जी रहे थे शराब नहीं मिलने के कारण आज सरकार के द्वारा दारू घर पहुंच सेवा दे रही है जिससे कई घर में मारपीट हत्याएं होने की संभावना है पिछले समय एक शराबी को शराब पीने के पैसा नहीं देने पर अपनी मां बहन की हत्या कर दिए थे ऐसा कई घटनाएं सामने आए थे छत्तीसगढ़ सरकार का नया चिन्हारी दारू पहुंचा ही तुंहर दुवारी सरकार की इस फैसले का कड़ी निंदा करते हैं भाजपा महामंत्री सुशील यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने चुनाव की तैयारी करने के लिए अभी से दारू बेचकर फर्जीवाड़ा करके फिर से सत्ता में आने का सपना देख रही है जबकि यह संभव नहीं है जनता कांग्रेस सरकार की विचारधारा को समझ चुकी है यह बात सुशील यादव ने कही है।