STATE TODAY|वैश्विक महामारी के दौरान ABVP ने पेश किया मानवता की मिशाल,जरूरतमंदों को पहुचा रहे हैं मदद
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी-लोरमी अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के विपरीत परिस्थितियों में भी आम जन के लिए सेवा कार्य निरंतर जारी है अभाविप कार्यकर्ताओ ने लोरमी नगर सार्वजनिक स्थानों पर साथ ही पुलिस थाना, कोविड केयर सेंटर, कोविड चेकिंग सेंटर पर सेनिटाइज किया गया साथ ही पुलिस स्टाप, कोविड केयर स्टाप, कोविड चेकिंग स्टाप एवं कोविड मरीजो एवं उनके परिजनों के लिए स्टीम मशीन, मास्क, सेनिटाइजर एवं सूखा नाश्ता वितरण किया गया। जिला संयोजक पियुष साहू ने कहा कि यदि इस विपरीत परिस्थितियों में परिषद के कार्यकर्ताओं की आवश्यकता शासन को या आम जन को पड़ती है तो सदैव परिषद के कार्यकर्ता हमेशा उपस्थित रहकर सेवा कार्य देने को तैयार है।इस अवसर पर नगर मंत्री अनुनय चौबे,उपाध्यक्ष मनीष कश्यप,अंकित मौर्य,नगर मेडिविशन प्रमुख भुवन निषाद, महाविद्यालय सह मंत्री मनीष यादव,सुमन्त धीवर,शोशल मिडीया संयोजक पारितोष राजपूत,ओमकार राजपूत,सत्येंद्र चौहान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।