मुंगेली

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जिले के ग्राम जोता में आयोजित रामचरित मानस परायण व यज्ञ के आयोजन में हुए शामिल,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी लिया आशीर्वाद,अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की आमजनता से की अपील

मुंगेली/जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम जोता में आयोजित 9 दिवसीय रामचरित मानस परायण यज्ञ के आयोजन में आज प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ व क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक शामिल हुए और शंकराचार्य से आशीर्वाद लिया वही ग्राम पंचायत जोता के सरपंच हरि शंकर वर्मा के नेतृत्व में आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहाकि आज इस आयोजन में आकर अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ इस आयोजन में शामिल होने को लेकर मुझे कई वर्षों से निमंत्रण प्राप्त हो रहा था लेकिन कहा जाता है कि प्रभु इक्छा के बिना कुछ भी सम्भव नही है आज प्रभु श्री राम जी की कृपा मेरे ऊपर हुआ और मुझे आज सबके समक्ष उपस्थित होने तथा पावन मंच का आशीर्वाद प्राप्त हुआ उन्होंने आगे कहाकि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर करीब 492 वर्षो तक लगातार संघर्ष चलता रहा और संघर्ष का ही परिणाम है कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने देश की जनता के आस्था को कायम रखते हुए श्री राम मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रसस्त करते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया जिसके साथ ही श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य की शुरुआत किया गया इस दौरान नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ व क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक ने भी आमजनता को संबोधित करते हुए सभी से श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर दिलखोलकर यथाशक्ति सहयोग करने की अपील किया

वही पत्रकरो से चर्चा करते हुए उनके सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहाकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे में फैल साबित हो रही है प्रदेश में जिस तरह से अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों को इस सरकार में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ये किसी से छुपा नही है हमारे सरकार में भी पिछले 15 सालों में धान खरीदी को लेकर जो व्यवस्था की जाती थी उससे प्रदेश का हर किसान खुश नजर आता था लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसान खासे परेशान है बड़े बड़े वायदों के साथ सरकार बनाने वाली कांग्रेस किसानों से किये अपने वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है किसानों के धान खरीदने को लेकर किये गए सरकार के फैसले के चलते किसानों का करीब 20%प्रतिशत तक रकबा की कटौती की गयी है वही पिछले दो सालों में जिन किसानों ने अपना धान बेचा है उसकी पूरी राशि का भुकतान किसानों को नही मिल पाया है जिसका भुकतान मार्च-अप्रैल में करने की बात कर रहे है तो अभी जो धान खरीदी की गई है उसका भुकतान कबतक होगा इसका जवाब कांग्रेस के लोगो के पास नही है उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहाकि हमारे देश के लिए ये बड़े गर्व की बात है कि हमारे वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से देश मे दो स्वदेशी वैक्सीन तैयार किया गया जिसको लेकर देश सहित पूरे दुनिया के करीब 50 देशों ने अपनी आस्था जाहिर की है कोई भी वैक्सीन किसी एक पार्टी का नही होता वो देश का होता है और इसके स्तेमाल को लेकर किसी तरह की राजनीति नही होनी चाहिए ये वैक्सीन अब तैयार हो चुका है और इसका टीकाकरण का अभियान भी पूरे देश मे चलाया जा रहा है और वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किये गए इस वैक्सीन को खुद देश के प्रधनमंत्री लगवाएंगे साथ ही देश के कई राज्यो के मुख्यमंत्रियों ने भी इसे लगवाने अपनी सहमति दी है और मै और हमारे नेता भी जल्द ही इस वैक्सीन को लगवाएंगे इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ व क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय,पूर्व संसदीय सचिव तोखन साहू,प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी,मुंगेली जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक,पथरिया जनपद अध्यक्ष रिंकू ज्योति सिंह,क्षेत्र की जिलापंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा,घनश्याम वर्मा,अंजू राजपूत,मुंगेली से मानस सिंह,नंदू सिंह ठाकुर,सुनील पाठक,कोटू दादवानी एवँ ग्राम पंचायत जोता के सरपंच हरिशंकर वर्मा एवँ रामचरित मानस समिति के समस्त सदस्य व भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजन मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button