Uncategorized

पूरा नगर हुआ राममय,अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के लिए सभी दे रहे है सहयोग राशि,निधि संग्रह समिति के नगर संयोजक रामपाल सिंह व सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से हो रहा राशि संकलन

मुंगेली/श्रीराम मंदिर तीर्थ निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति के सतत प्रचार-प्रसार से अब शहर और अंचल राममय हो रहा है। बड़ी निधि समर्पण के लिए टोली निकल रही है जिसको हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को समिति के सदस्यों को राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू के द्वारा 21 हजार 5 सौ रुपए,पटवारी सुशील जायसवाल के द्वारा 21 हजार रुपए,मुंगेली नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार जेठमल कोटड़िया व कन्हैयालाल कोटड़िया के द्वारा 11 हजार रुपए,सुनील बैद के द्वारा 11 हजार 1 सौ 11 रुपए, देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष आंनद देवांगन के द्वारा 11 हजार 1 सौ 11 रुपए,साहू समाज के जिला अध्यक्ष बलदाऊ साहू के द्वारा 11 हजार रुपए,करही धपई के रणवीर सिंह के द्वारा 11 हजार रुपए,चीनू नवागांव के युवा सरपंच नितेश भारद्वाज के द्वारा 11 हजार रुपए,मारुति बोरबेल्स के संचालक संजय सिंह के द्वारा 11 हजार रुपए,धर्मसेना के जिला अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी के द्वारा 11 हजार रुपए,ठेकेदार राजू वेंताल के द्वारा 7 हजार रुपए,केवी फैशन के संचालक कन्हैया रोहरा के द्वारा 5 हजार 1 सौ रुपए,बिलासपुर निवासी मुकेश मूलचंदानी के द्वारा 5 हजार 1 सौ रुपए,टेमरी निवासी सुरेश साहू जी ने भी रसीद कटाकर समर्पण राशि श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति को समर्पित किया। इस अवसर पर निधि संग्रह समिति के नगर संयोजक रामपाल सिंह,रामशरण यादव,संदीप साहू, विजय नंदवानी,करण सिंह ठाकुर,सौरभ बाजपेयी, राहुल साहू,मयंक वाधवा,राहुल पाठक,सुमित केशरवानी,आकाश सोनी,उपस्थित रहे।

एक अपील

महासागर पर सेतुबंध के समय गिलहरी की भांति इस पावन पुनीत यज्ञ में आप सब भी यथाशक्ति योगदान कर पुण्य के भागी जरूर बने। जय जय श्री राम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button