STATE TODAY|आपदा को अवसर बना रहे किराना व्यापारी,खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया था प्रशासन,कुछ व्यपारियों के खिलाफ हुयी थी कार्यवाही,फिर भी नही मान रहे हैं व्यापारी आम जनता को लूटने में है मशगूल
जितेंद्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लोए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन लगाए गए लॉकडाउन का कोई पालन नही किया जा रहा है। बतां दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है जिसमे आवश्यक चीजो की दुकानों को सशर्त निश्चित समयावधि के लिए खोलने के निर्देश दिए गए है जिसमे मुख्य रूप से सब्जी फल अंडा मटन और मछली की दुकान है वहीं किराना व्यापारियों को होम डिलीवरी करने की छूट दी गयी है। लेकिन शासन के द्वारा दी गयी गाईडलाइन के नियमो की अनदेखी करते हुए किराना व्यापारी इस आपदा को अवसर बनाते हुए धड़ल्ले से सामानों की बिक्री ऊँचे दामो में कर रहे है। हम बात कर रहे है लोरमी ब्लॉक के ग्राम लोरमी,गोडखाम्ही,डिंडौरी सहित आसपास के कुछ ग्रामीण इलाके में जहां किराना और इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी है जिनके द्वारा इस आपदा की घड़ी को अपने अवसर में तब्दील करके सस्ती चीजो को भी ऊँचे दामो में बेचा जा रहा है। आपको बतां दें कि मुंगेली जिले में 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है जो कि लगातार करीब 25 दिनों से चल रहा है इस बीच लोगो को अपने घरों के लिए राशन की भी जरूरत पड़ रही है जिसे पूरा करने के लिए वे किराना व्यापारियों के पास पहुँच रहे है और लोगो की इन्ही मजबूरियों का फायदा उठाकर किराना व्यापारी सस्ते सामानों को भी ऊँचे दामो में बेच रहे है जिससे खासकर मध्यमवर्गीय परिवार परेशान है लेकिन इनके सामने परिवार चलाने की भी मजबूरी है जिसके कारण ऊँचे दाम में भी लोग अपनी जरूरत की सामान ले रहे है। ग्राम लोरमी, गोडखाम्ही, डिंडौरीके आसपास के गाँव के लोग अपनी जरूरत का सामान लेने पहुँचते है जो व्यापारियों के मनमानी की शिकार हो रहे है। पूर्व में लोरमी एसडीएम, तहसीलदार,थाना प्रभारी के द्वारा गोडखाम्ही,डिंडौरी के कुछ दुकानों पर कार्यवाही की गई थी लेकिन बावजूद इसके इन किराना व्यापारियों में प्रशासन का कोई खौफ नही है प्रशासन को जरूरत है कि ऐसे व्यापारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए जो इस आपदा के समय को भी अपने अवसर में तब्दील कर रहे है। इन इलाको में प्रमुख रूप से जहां इस तरह की ओवररेट में सामानों की बिक्री की जा रही है।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में गोडखाम्ही में करीब 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज है जो होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करा रहे है लेकिन जिस तरह से जिले में रोजाना कोरोना मरीजो की संख्या मिल रही है उसमें अधिकांश मरीज ग्रामीण क्षेत्रो से ही मिल रहे है ऐसे में लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चाहिए लेकिन सभी किराना व्यापारी सिर्फ अपनी कमाई की ओर ध्यान दे रहे है उनके द्वारा शासन की नियमो का किसी भी तरह से पालन नही किया जा रहा है।