मुंगेली

STATE TODAY|एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर जिले की होनहार बेटी पूर्णिमा बनी डॉक्टर कहा:मेरा सपना हुआ साकार,परिजनों ने जताई खुशी

जितेंद्र पाठक

मुंगेली/लोरमी-समीपस्थ ग्राम लाखासार की बेटी पूर्णिमा साहू एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर डॉक्टर बन गई,पूर्णिमा के डॉक्टर बनते ही घर परिवार में खुशी की लहर है,और बधाइयों का तांता लगा हुआ है,पूर्णिमा महज एक सामान्य परिवार में रहकर पली बढ़ी,शुरू से ही मेघावी रही छात्रा की सपना था कि ओ डॉक्टर बने,नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में अपनी 12 वी तक शिक्षा ग्रहण की फिर उन्होंने ने अपनी मेहनत के दम पर 2016-17 में सीजी पीएमटी में पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल कर शहर, गॉंव और प्रदेश की नाम रोशन की थी, चयन होने के उपरांत वे रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल में अपनी साढ़े 4 साल की पढ़ाई पूरी की, आज वे एमबीबीएस बनकर अपने और अपनी परिवार की सपना को पूरा कर दिखाया। दो बहनों में पूर्णिमा छोटी बहन है उसकी बहन इनकम टैक्स ऑफिसर है, पूर्णिमा ने बताया कि वे आगे और पढ़ना चाहती है, और बेहतर ढंग से मरीजों का इलाज कर उन्हें ज़िन्दगी देना चाहती है, मामा गॉंव में पाली बढ़ी पूजा के नाना हीरा लाल साहू,मामा प्रेमचंद साहू ने कभी भी पढ़ाई और समस्या को सामने नई आने दी, पूर्णिमा राजस्थान के कोटा में भी पीएमटी की तैयारी की थी, मामा प्रेमचंद साहू ने अपने भांजी के सफलता पर गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि आज पूरे गॉंव और शहर के लिए गर्व की बात है, कहते है कि गॉंव के लोग अच्छे से नई पढ़ पाते आगे नई बढ़ पाते उसके लिए पूर्णिमा उदाहरण है, उन्होंने कड़ी मेहनत कर आज सफलता के सीढ़ी पर अपना पहला कदम रखा है, आगे भी उसके पढ़ाई में कोई भी प्रकार की कमी नही आएगी, पूर्णिमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बहन दीक्षा,पापा चैनुराम,मामा प्रेमचंद, नाना हीरालाल,भाई हितेश,सहित परिजनों को दिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button