मुंगेली

STATE TODAY|लॉकडाउन को अवसर बनाकर धड़ल्ले से बेची जा रही है अवैध शराब,सोशल मीडिया के जरिये से बेची जा रही है स्टॉक किया हुआ शराब,शराब के शौकीन ज्यादा कीमत चुकाने भी तैयार

मुंगेली/कोरोनावायरस के इस महामारी के दौर में एक तरफ जहां देश प्रदेश और सभी जिलों का प्रशासन एड़ी चोटी एक कर संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहा हैं तो वही ठीक दूसरी तरफ शराब के कोचिये और बार संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ऐसे मुश्किल दौर में लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर मदद करने के बजाय अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले अपना स्वार्थ सिद्ध करने में जुटे है,, पाबन्दी के बावजूद शराब को बेचने और उसकी कीमत दोगुनी कर अधिक मुनाफा प्राप्त करने के उद्देश्य से काम कर रहे इन तत्वों ने मुंगेली जिले को अपना मुख्य ठिकाना बनाकर रखा हुआ है,,यह अवैध धंधा मुंगेली को कोरोना से मुक्त कराने में बाधक साबित हो रहा है,, लॉक डाउन की घोषणा के पूर्व समय तक मुंगेली के स्थानीय कोचियो द्वारा स्टॉक भरा गया,जिसकी अब धड़ल्ले से बिक्री जारी है। मिली जानकारी के अनुसार कोचियों के जमा स्टॉक खत्म होने के बाद अब मुंगेली में स्थित सिटी पैलेस बार के संचालक कृष्णा सिंह के द्वारा मुंगेली में शराब परोसी जा रही है,बीते समय लॉक डाउन के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने सिटी पैलेस बार पर छापा मार कार्यवाही की थी जिसमें शराब बेचते पाए जाने पर बार को सील भी किया गया था,लेकिन एक दिन में जमानत पर रिहाई के बाद फिर अवैध गतिविधियों शुरू हो चुकी है,,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार शराब की बड़ी खेप को बार में ना रखकर कृष्णा नामक युवक के द्वारा शिक्षक नगर और एक अन्य ठिकाने पर भंडारण किया गया है जहां से दिनभर फोन और waatsaap के माध्यम से शराब दो गुनी,तीन गुनी कीमत पर बेची जा रही है,,, लॉक डाउन को अवसर के रूप में भुनाने वाले ये तत्व ना सिर्फ नियमो को तोड रहे बल्कि मुंगेली के हित के दुश्मन भी साबित हो रहे है क्योंकि संक्रमण के जिस चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है उसे ये बार बार जोड़ने का काम कर रहे है । मुंगेली में अवैध शराब बिक्री से मुनाफाखोरी जमकर की जा रही है। शासन को चुना लगाते हुए लॉकडाउन से पहले किए गए अवैध भंडारण को अब अधिक कीमत पर खपाया जा रहा है। मदिरा प्रेमी अधिक कीमत देकर अपना शौक पूरा कर रहे हैं लेकिन इससे सरकार के मूल उद्देश्य की धज्जियां उड़ रही है। ऐसे में सवाल पुलिस के उस मुखबिर तंत्र पर भी उठ रहा है जिसे इसकी भनक तक नहीं लग रही है, जबकि शहर के अधिकांश लोगों को इसकी खबर है ,और बाकायदा सोशल मीडिया का उपयोग कर शराब की खरीदी- बिक्री की जा रही है। जिन ठिकानों के बारे में आम आदमी को पता है उसकी खबर पुलिस को ना होना या तो पुलिस की नाकामी है या फिर मिलीभगत ? लेकिन इस सबके बीच मुंगेली में अवैध शराब का कारोबार उफान पर है और लॉकडाउन के हर बढ़ते दिन के साथ ही शराब की कीमत भी ऊपर जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button