मुंगेली

STATE TODAY|खबर का असर:प्रकाशित खबर के बाद जागा प्रशासन,लॉक डाउन के आदेश का पालन नही करने वालों पर प्रशासन ने किया कार्यवाही

जितेन्द्र पाठक

एसडीएम,तहसीलदार थाना प्रभारी ग्राम गोड़खाम्ही पहुॅचकर किये कार्यवाही, एक किराना व एक पोल्ट्री फार्म को सील किया गया 26 लोगो का काटा गया चलाना,10 बिना मास्क व 16 लोगो का मोटर सायकलयान के तहत की गयी कार्यवाही

मुंगेली-लोरमी/जहाॅ एक ओर पुरे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते लोगो को जागरूक किया जा रहा है घर में रहने,मास्क का उपयोग करने,सोशल डिस्टेंश का पालन करने को लेकर लेकिन वही दुसरी लोरमी जनपद पंचायत के ग्राम गोड़खाम्ही में कोविड 19 के संक्रमण को लेकर जारी किये प्रशासनिक दिशा निर्देशों की धज्जियाॅ उडाया जा रहा था लाॅकडाउन में दुकान खोलकर बेच रहे सामानों को लेकर STATE TODAY में प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया गया था

वही खबर को संज्ञान में लेते हुए लोरमी SDM सीएस ठाकुर,तहसीलदार लीलाधर ध्रुवथाना प्रभारी आलोक सुबोध सहित अपने अमले की टीम के साथ शाम को ग्राम गोड़खाम्ही में और बोड़तरा मुख्य मार्ग में कोविड 19 के तहत जारी दिशा निर्देशों के खिलाफ जाकर दुकान खोल रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही किया गया। तथा इस दौरान कोविड 19 के प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कहे वही बेवजह घुम रहे लोगो को समझाइस दिया गया तो वही कुछ लोगो को उठक बैठक काराया गया। लोरमी थाना प्रभारी आलोक सुबोध ने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार एवं टीम के साथ ग्राम गोड़खाम्ही में और बोड़तरा के मुख्य मार्ग में कार्यवाही किया जहाॅ गोड़खाम्ही में कार्यवाही करते एक किराना दुकान व एक पोल्ट्री फार्म के खिलाफ कार्यवाही करते दुकान को सील किया गया। वही बेवजह घुम रहे बिना मास्क व बिना लायसेस वाहन चलाने के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 26 लोगो का चालाना काटा गया जिसमें 10 बिना मास्क व 16 मोटर सायकलयान के तहत की गयी कार्यवाही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button