STATE TODAY|भाजपा नेता ने आमलोगों से की अपील,कोरोना के बारे में नकारात्मक विचारों को ना होने दें अपने ऊपर भारी:शैलेंद्र जायसवाल
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली-लोरमी/कोरोना को लेकर नगर पंचायत के पूर्व एल्डरमेन व भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल ने कहा कि आज कोरोना को लेकर सभी जगह नकारात्मक माहौल बना हुआ है आम आदमी यह सोचने लगा है कि उसे या उसके परिवार के किसी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गया तो इलाज कैसे हो पाएगा उन्हें अस्पताल में जगह मिलेगी कि नहीं डॉक्टर उनका उपचार सही तरीके से करेंगे कि नहीं ऐसे विचार आजकल सबके मन में बार-बार आने से तनाव से ग्रसित हो रहे हैं हम सब सकारात्मक विचार वातावरण में रहे और करो ना संक्रमण से जीत सकते हैं आज हमें बचाने के लिए डॉक्टर पुलिस समाज सेवी संस्था जो कार्य कर रही है क्या उन्हें भी कोरोना महामारी का डर नहीं लगता होगा कोरोना के संबंध में जो गाइडलाइन डॉक्टर के द्वारा शासन के द्वारा दी जा रही है उसे पालन करें नियमित रूप से हाथ तो है सामाजिक दूरी बनाए हमेशा मुंह पर मार्क्स लगाकर रखें बढ़ते संक्रमण के मध्य नजर सतर्कता और सजगता बहुत जरूरी है पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है इसके लिए हमें एकजुट होकर इसका सामना करना होगा हमें इस बारे में एकजुटता दिखानी होगी।