मुंगेली

STATE TODAY|स्व भागवत प्रसाद पाण्डेय के स्मृति में परिजनों ने मुक्तिधाम टीम को एक नग आक्सीजन सिलेंडर किया प्रदान,मुक्तिधाम टीम व गुरुद्वारा प्रबन्ध कमेटी ने शुरू किया जम्बो ऑक्सीजन सुविधा,हेल्पलाइन नम्बर भी किया जारी

जितेन्द्र पाठक

मुंगेली/लोरमी – लोरमी विकास मंच व मुक्तिधाम के द्वारा आयोजित ऑक्सीजन सिलेंडर अभियान के अंतर्गत स्वर्गीय भागवत प्रसाद पाण्डेय की स्मृति में उनकी पत्नी और पुत्रो के द्वारा एक सिलेंडर मुक्तिधाम टीम को प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि लोरमी के विकास मंच एवं मुक्तिधाम टीम के द्वारा जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए अभियान चलाया जा रहे हैं जिसके तहत नगर वासियों के द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत पाण्डेय परिवार के द्वारा टीम को ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया गया। इस दौरान सुशीला पाण्डेय,ईश्वर पाण्डेय,अवधेश पाण्डेय, सपना पाण्डेय,अखिलेश पाण्डेय,कामना पाण्डेय मुक्तिधाम के सदस्य पवन अग्रवाल,शरद डडसेना, सोहन डडसेना,अनुज खत्री, जितेन्द्र पाठक सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधा उपलब्ध –

लोरमी विकास मंच के तत्वाधान में मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के द्वारा संचालित जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर 4 नग सुविधा एवं लोरमी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के द्वारा तीन आक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद परिवारों की सेवा हेतु उपलब्ध है। बताया गया
अति आवश्यक मरीजों को यह सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। सिलेंडर ले जाने की व्यवस्था संबंधित परिजन के द्वारा स्वयं किया जाना है। सिलेंडर रिफिलिंग हेतु अंशदान संबंधित परिजन के द्वारा समिति को समर्पित किया जाएगा। सिलेंडर आवश्यकतानुसार 12 घंटे के लिए संबंधित मरीज को उपलब्ध कराया जाएगा।आवश्यकतानुसार समय घटाया व बढ़ाया जा सकता है। आक्सीजन सिलेण्डर के लिये जरूरत मद के लोग इस नम्बर सोहन डड़सेना 98939 61561, रिक्की सलूजा 98932 12406, शरद डड़सेना 98939 61471 गुरमीत सलूजा- 98933 63248 से संपर्क कर सिलेंडर प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button