मुंगेली

STATE TODAY|कोरोना टीकाकरण को लेकर युवाओं में भारी उत्साह,कांग्रेस नेता संजय जायसवाल ने भी लगवाया वैक्सीन का पहला डोज,सभी की जागरूकता और वैक्सिनेशन से ही कोरोना से जंग जीत सकते हैं:संजय जायसवाल

मुंगेली/18+से ऊपर के लोगों के लिए शुरू किए गए वैक्सिनेशन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह,केंद्र सरकार के घोषणा के बाद राज्य सरकार के द्वारा युवाओं के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करते हुए सभी कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की मदद से वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर बनाये गए हैं,जिसको लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है जिला मुख्यालय के शहरी प्राथमिक केंद्र में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है और सभी बारी बारी से वैक्सीन लगवा रहे हैं,नगर के साई मंदिर के पास बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर में आज कांग्रेस के युवा नेता एवँ पूर्व पार्षद संजय जायसवाल ने भी वैक्सीन का पहला डोज लगवाया,वैक्सीन लगवाने के बाद कांग्रेस नेता एवँ पूर्व पार्षद संजय जायसवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना ने आज जिस तरह से पूरे देश को अपने चपेट में लिया है उससे कोई भी वर्ग अछूता नही है,कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार जो उपाय कर रही है उससे लोगों को काफी राहत मिल रहा है,साथ ही प्रदेश सरकार के द्वारा इस महामारी से बचने लोगों को जागरूक कर रही है जिसके लिए जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी करते हुए बढ़ते संक्रमण के मामलों के रोकथाम के लिए आवश्यक कार्य करने कहा गया है इसी तारतम्य में वैक्सीन को लेकर आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए भी कहा गया है,कांग्रेस नेता संजय जायसवाल ने कहाकि इस महामारी से बचने वैक्सीन ही एक उपाय है और इसके लिए सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपनी बारी आने पर बिना डर भय के वैक्सीन लगवाने चाहिए उन्होंने आगे कहाकि वैक्सीन को लेकर जिस तरह से भ्रांतियां फैलाई जा रही है वें पूरी तरह से निराधार है,वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और अभी तक पूरे देश में करोड़ों लोगों ने वैक्सीन लगवाया है और पूरी तरह से सुरक्षित है हमारे जिले में भी 45 साल से ऊपर के लाखों लोगों ने वैक्सीन लगवाया है,जिसके बाद वे सभी स्वस्थ्य है वही प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 18 से 44 साल के लोगों के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू किया गया प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए जो कारगर उपाय कर रही है जो काबिल ए तारीफ है प्रदेश के मुखिया के द्वारा लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं वही प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क कर आमलोगों के मदद करने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रहे हैं,गौरतलब हो कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस नेता संजय जायसवाल के द्वारा गंभीरता दिखाते हुए आमलोगों को हो रहे परेशानियों को दूर करने जी जान से जुटे हुए हैं उनके द्वारा आमलोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क बनाए हुए हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवँ प्रदेश सचिव अर्जुन तिवारी को जिले हालातों से अवगत कराकर जिले में कोरोना के रोकथाम को लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं,वैक्सिनेशन को लेकर उन्होंने कहाकि प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों एवँ बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटरों में टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें पात्र हितग्राही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं,कांग्रेस नेता संजय जायसवाल ने आमलोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है

वही समाजसेवी देवेश शर्मा ने भी वैक्सीन का पहला डोज लगवाया और उनके द्वारा भी आमलोगों से वैक्सीन लगवाने अपील किये हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button