STATE TODAY|आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुए मौत के मामले में,विधायक धर्मजीत सिंह ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी-विधायक धर्मजीत सिंह ने मुंगेली जिले के निवासी आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। आपको बताना चाहेंगे कि मृतक आरक्षक ने अपने एक साल का वेतन शासन को दान किया था। गौरतलब है कि 13 मई को आरक्षक की लाश बिजली की तारों से लिपटी हुई मिली, प्रथमदृष्टया में यह किसी साजिश का संदेह प्रतीत हो रहा है। चूंकि इस होनहार आरक्षक के द्वारा अपने ही विभाग में हो रहे कई भ्रष्टाचारों के मुद्दों पर सोशल मीडिया के माध्यम से बात उठाई जाती रही है। अचानक उनकी मौत कई आशंकाओं को जन्म देती है । लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग शासन व प्रशासन से की है। जांच के बाद ही उनकी मौत का रहस्य खुलेगा कि वास्तव में ये हत्या है या दुर्घटना।