Uncategorized
जमीन विवाद में पड़ोसी ने दी युवक को ऐसी सजा कि जिसने देखा रुह कांप गयी,जानिए क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़
रायपुर: जमीन विवाद में एक युवक की हत्या हो गयी। आरोपी ने युवक को सब्बल से मार डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला मंदिर हसौद के बहनाकाड़ी गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय प्रभात चैधरी की सीआरपीएफ कैम्प के आगे चंद्रखुरी रोड में रहता था। वहां उसका विक्की नाम से होटल भी है। मृतक प्रभात चैधरी और आरोपी शत्रुध्न की जमीन पास में ही लगी हुई है जिसे लेकर उन दोनों में आए दिन विवाद होता था। घटना के दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी ने प्रभात के सिर पर सब्बल से वार कर दिया। वार इतना जोरदार था कि प्रभात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।