मुंगेलीराजनीति

STATE TODAY|जनता जोगी कांग्रेस जे प्रत्याशी डॉ सारीता भारद्वाज को मिल रहा अपार जन समर्थन,जनता के बीच पहुंचकर मुंगेली के विकास की रख रही तस्वीर,सुंदर और विकसित मुंगेली बनाने का ले रही संकल्प

मुंगेली — छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे पहला चरण 7 नवंबर को तो दूसरा चरण 17 नवंबर को संपन्न कराया जाएगा इसके लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया गया। तो वहीं अब प्रत्याशी जोर शोर से अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं और उनसे समर्थन मांग कर अपने विधानसभा में विकास की बयार को बढ़ाने तो वादा कर रहे हैं इसी कड़ी में मुंगेली विधानसभा से जनता जोगी कांग्रेस जे पार्टी की उम्मीदवार डॉ सारीता भारद्वाज भी लगातार विधानसभा में मतदाताओं के बीच जाकर मुंगेली के विकास के लिए अपने एजेंडे से जनता को अवगत करा रही है तो वही उनसे एक बार मौका देने की अपील भी कर रही है उनका मानना है कि मुंगेली विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के ही प्रतिनिधि जीत कर आए हैं और उन्होंने मुंगेली के लिए कुछ नहीं किया है लेकिन अगर उन्हें जनता मौका देती है तो मुंगेली को सुंदर और मुंगेली में बनाएंगे जनता जोगी कांग्रेस जे प्रत्याशी डॉ सारीता भारद्वाज को जनता भी अपार समर्थन कर रही है और उनके वादों से भी रूबरू हो रही है डॉ सारीता भारद्वाज ने अपने सभी समाज में पहुंचकर समाज के सदस्यों से तो समर्थन मांगा ही साथ ही उन्होंने मुंगेली विधानसभा के सभी समाज के लोगों से उन्हें समर्थन देने की अपील की है उनका कहना है कि मुंगेली विधानसभा को ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है । जो सीधा उनसे जुड़ाव रखता हो कोई भी समस्या हो वे सीधे अपने विधायक तक पहुंच कर उसे दूर कर सकता हो अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वह जनता की बीच की विधायक रहेगी और जनता की हर समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेगी उनका मानना है कि जनता जिसे प्रतिनिधि चुनती है वह हमेशा उनके दुख सुख में सहभागी होना चाहिए । डॉ सारीता भारद्वाज का वादा है कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वहां जनता की सेवक बनाकर मुंगेली के विकास के लिए पूरी मेहनत करेगी। जनसंपर्क 7 नवम्बर को बिरगाव,नवागांव,घुठेरा, दमापुर,छाता, पटलकुढ़ी,प्रतापपुर, हेड्सपुर ,जाएतपूर, कोलीहापर, ढभाहा,मदनपुर, चरभाठा,रिवापार, कोदवा,मुड़िया, खुर्शी,खुझहा,मुंगेली व आदि जगह घर घर पहुंच कर सघन जनसम्पर्क किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button