मुंगेली — छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे पहला चरण 7 नवंबर को तो दूसरा चरण 17 नवंबर को संपन्न कराया जाएगा इसके लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया गया। तो वहीं अब प्रत्याशी जोर शोर से अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं और उनसे समर्थन मांग कर अपने विधानसभा में विकास की बयार को बढ़ाने तो वादा कर रहे हैं इसी कड़ी में मुंगेली विधानसभा से जनता जोगी कांग्रेस जे पार्टी की उम्मीदवार डॉ सारीता भारद्वाज भी लगातार विधानसभा में मतदाताओं के बीच जाकर मुंगेली के विकास के लिए अपने एजेंडे से जनता को अवगत करा रही है तो वही उनसे एक बार मौका देने की अपील भी कर रही है उनका मानना है कि मुंगेली विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के ही प्रतिनिधि जीत कर आए हैं और उन्होंने मुंगेली के लिए कुछ नहीं किया है लेकिन अगर उन्हें जनता मौका देती है तो मुंगेली को सुंदर और मुंगेली में बनाएंगे जनता जोगी कांग्रेस जे प्रत्याशी डॉ सारीता भारद्वाज को जनता भी अपार समर्थन कर रही है और उनके वादों से भी रूबरू हो रही है डॉ सारीता भारद्वाज ने अपने सभी समाज में पहुंचकर समाज के सदस्यों से तो समर्थन मांगा ही साथ ही उन्होंने मुंगेली विधानसभा के सभी समाज के लोगों से उन्हें समर्थन देने की अपील की है उनका कहना है कि मुंगेली विधानसभा को ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है । जो सीधा उनसे जुड़ाव रखता हो कोई भी समस्या हो वे सीधे अपने विधायक तक पहुंच कर उसे दूर कर सकता हो अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वह जनता की बीच की विधायक रहेगी और जनता की हर समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेगी उनका मानना है कि जनता जिसे प्रतिनिधि चुनती है वह हमेशा उनके दुख सुख में सहभागी होना चाहिए । डॉ सारीता भारद्वाज का वादा है कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वहां जनता की सेवक बनाकर मुंगेली के विकास के लिए पूरी मेहनत करेगी। जनसंपर्क 7 नवम्बर को बिरगाव,नवागांव,घुठेरा, दमापुर,छाता, पटलकुढ़ी,प्रतापपुर, हेड्सपुर ,जाएतपूर, कोलीहापर, ढभाहा,मदनपुर, चरभाठा,रिवापार, कोदवा,मुड़िया, खुर्शी,खुझहा,मुंगेली व आदि जगह घर घर पहुंच कर सघन जनसम्पर्क किया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
STATE TODAY|छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया “मुंगेली व्यापार मेला” के ब्राउसर का विमोचन,मुंगेली के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध इस आयोजन का 18 जनवरी से होगा आगाज
December 23, 2023
STATE TODAY|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को होने वाली सभा स्थल का प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र सवन्नी के साथ तैयारियों का जायजा लिया और पत्रकारों से बातचीत की
November 11, 2023