माँ परमेश्वरी महोत्सव 06 जनवरी से,नगर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा,देवांगन समाज कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाएंगे महोत्सव
महोत्सव की खुशी होगी दोहरी जब होगा चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी – परमेश्वरी समिति के अध्यक्ष पवन देवांगन
मुंगेली/ माॅ परमेश्वरी महोत्सव में देवी मां की आराधना के लिए जैसे हम कुछ संकल्प लेते है, नियमों का पालन करते है, व्रत करते हैं । वैसे ही इस दौरान कोरोना से जीतने के लिए भी कुछ नियम मानने होंगे ,तभी हम अपने परिवार के साथ खुशी-.खुशी महोत्सव मना पाएंगे। माता परमेश्वरी समिति के अध्यक्ष पवन देवांगन ने बताया कि परमेश्वरी महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रहे है। उन्होने बताया कि परमेश्वरी महोत्सव के प्रथम दिन 6 जनवरी 2021 को सुबह 09 बजे से कलश यात्रा, कार्यक्रम स्थल-भट्ट बाड़ा, राजेन्द्र वार्ड, देवांगन मोहल्ला मुंगेली से निकलकर परमेश्वरी चौक, पडाव चौक होते हुए माॅ अंगारमोती मंदिर पहुॅचेगी तथा माता अंगारमोती के दर्शन के पश्चात् काली मंदिर खर्रीपारा एवं बायपास से होते हुए कार्यक्रम स्थल-भट्ट बाड़ा पहुॅचेगी। तदुपरांत मूर्ति स्थापना, घट स्थापना, कथा परिचय एवं माता परमेश्वरी की सेवा गीत होगी। कथा प्रवचन श्री किशन राव (चांपा वाले) होंगे। इस अवसर पर नानू देवांगन, गोलू देवांगन, कोमल देवांगन यूट्यूब भोलू देवांगन, देवेश देवांगन, नरेश देवांगन, पप्पू देवांगन, दुर्गेश देवांगन, रवि देवांगन, वीरू देवांगन, अमन देवांगन सहित समाज के युवा मौजूद थे।